#अपराध

July 15, 2025

हिमाचल में कलियुगी बेटा, अपने ही पिता पर कोर्ट परिसर के बाहर चला दिया द*रा*ट, मचा हड़कंप

पेशी के लिए आया था पिता, पुलिस ने हिरासत में लिया बेटा

शेयर करें:

Son Father Crime News

बैजनाथ (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से एक कलियुगी बेटे की ऐसी खबर सामने आई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। मामला आज मंगलवार दोपहर के समय का है, जब कांगड़ा जिला के बैजनाथ में एक कलियुगी बेटे ने अपने ही पिता पर दराट से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। बड़ी बात यह है कि इस वारदात को कलियुगी बेटे ने न्याय की चौखट के पास ही अंजाम दिया। यह दिल दहला देने वाली घटना बैजनाथ के मिनी सचिवालय परिसर में दिन के करीब 11:30 बजे सामने आई। जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए।

कोर्ट के बाहर बेटे ने पिता पर चला दिया दराट

जानकारी के अनुसार पपरोला के ठारु गांव निवासी लेखराज मंगलवार को एक पारिवारिक मुकदमे की सुनवाई के लिए न्यायालय आया था। पेशी के बाद वह अपनी गाड़ी में बैठा ही था कि उसी समय उसका बेटा विनोद कुमार अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा और अचानक दराट निकालकर पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: महिला ने DC से लगाई गुहार, बोली- 5 लोग करते हैं नीच हरकतें, पुलिस भी नहीं सुन रही

पीड़ित गंभीर रूप से हुआ घायल

बेटे के हमले में लेखराज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। इतना ही नहीं, आरोपी ने गुस्से में पिता की गाड़ी पर भी हमला कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूरा घटनाक्रम महज कुछ ही मिनटों में घटा लेकिन उसने हर किसी को हैरानी और डर में डाल दिया। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल को राहत: केंद्र की मोदी सरकार ने जारी किया करोड़ों का बजट, जानें कहां होगा खर्च

पुलिस ने हिरासत में लिया आरोपी

बताया जा रहा है कि बाप.बेटे के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुका था और मामला अदालत तक पहुंच गया था, लेकिन इस बार बेटे ने सारी सीमाएं लांघ दीं और न्यायालय परिसर के समीप खुलेआम अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी विनोद कुमार को मौके से ही हिरासत में ले लिया। उसका साथी भी पूछताछ के घेरे में है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : काम पर जा रहे मजदूरों को बीच सड़क पड़ा मिला व्यक्ति, नहीं चल रही थी सांसें

क्या कह रही पुलिस

पुलिस का कहना है कि यह हमला पूर्व नियोजित भी हो सकता है और हर एंगल से जांच की जा रही है। घायल लेखराज की हालत स्थिर बताई जा रही है, परंतु उसके शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने इस अमानवीय घटना पर गहरा रोष जताया है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है। वहीं, न्यायालय के समीप हुई इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि पारिवारिक कलह किस हद तक विकराल रूप ले सकती है, जब कलियुगी बेटा अपने ही पिता का दुश्मन बन जाए।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख