#अपराध

November 18, 2025

हिमाचल के भोले-भाले लोगों की गाढ़ी कमाई लेकर भागी सोसायटी, 175 करोड़ की ठगी का खुलासा

सोलन में मल्टी.स्टेट क्रेडिट सोसायटी पर मंडराया घोटाले का बड़ा साया

शेयर करें:

solan scam

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में एक बड़े घोटाले का खुलासा हुआ है। यह घोटाला 175 करोड़ का बताया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि यह सारा पैसा आम जनता का था, जिसे उन्होंने अधिक ब्याज के लालच में आकर सोसायटी में जमा करवाया था। दरअसल सोलन शहर में सक्रिय ह्यूमन वेलफेयर मल्टी.स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड पर प्रदेश के हजारों निवेशकों की मेहनत की कमाई हड़पने का आरोप लगा है। अनुमान है कि यह सोसायटी करीब 175 करोड़ रुपये का घोटाला कर हिमाचल के भोले.भाले लोगों का पैसा डकार कर फरार हो गई है।

अधिक ब्याज का लालच देकर फंसाए थे लोग

यह सोसायटी वर्ष 2016 से हिमाचल में विभिन्न क्षेत्रों में अपना जाल बिछाकर आरडी, एफडी, डीडीएस, एमआईपी जैसी योजनाओं में ऊंची ब्याज दरों का लालच देकर निवेश करवा रही थी। लेकिन 2 दिसंबर 2024 को अचानक सोसायटी की वेबसाइट, ऑनलाइन पोर्टल और सभी सेवाएं एक साथ बंद कर दी गईं। इसके बाद परिपक्व हो चुकी योजनाओं का पैसा लोगों को वापस नहीं मिला और सोसायटी के पदाधिकारी पूरी तरह लापता हो गए।

 

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार ने मंत्रियों के वेतन-भत्तों के बाद अब दैनिक भत्तों में कर दी बढ़ौतरी; जाने कितना बढ़ाया

सोलन की महिला ने खोला घोटाले का काला अध्याय

घोटाले की पहली आधिकारिक शिकायत 16 नवंबर 2025 को सोलन के ठोडो ग्राउंड वार्ड नंबर.7 निवासी संगीता शर्मा ने दर्ज करवाई। उन्होंने सोसायटी के 21 पदाधिकारियों और एजेंटों पर धोखाधड़ी और करोड़ों की ठगी के गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 316;2द्ध ;आपराधिक विश्वासघातद्ध के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की शादी में चोर बाराती- दुल्हन की गाड़ी का पीछा कर उड़ाए गहने, पुलिस ने पकड़ा मास्टरमाइंड

सैकड़ों एजेंटों के जरिए जमा करवाए गए करोड़ों रुपये

सूत्रों के अनुसार सोसायटी ने हिमाचल के ग्रामीण और शहरी इलाकों में अपने सैकड़ों एजेंट नियुक्त किए थे। ये एजेंट ऊंचे ब्याज का सपना दिखाकर गरीब, मध्यम वर्ग और बुजुर्ग निवेशकों से करोड़ों रुपये जुटाते रहे। अचानक सेवाएं बंद होने के बाद हजारों निवेशक सदमे में हैं। माना जा रहा है कि आने वाले समय में शिकायतों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग अभी तक सार्वजनिक रूप से सामने आने से हिचक रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: भाई की तड़प-तड़प कर गई थी जा*न, इस दर्द को ताकत बनाकर अंजू बनी एंबुलेंस चालक

सोसायटी की वैधता पर भी सवाल

एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम सोसायटी के पंजीकरण, संचालन और फंड मूवमेंट से जुड़ी जानकारी जुटा रही है। उन्होंने कहा कि अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि सोसायटी वास्तव में पंजीकृत थी या फर्जी दस्तावेजों के आधार पर काम कर रही थी। उन्होंने बताया कि अभी यह पता लगाना बाकी है कि कुल कितने निवेशक इस ठगी का शिकार हुए हैं और कितनी राशि गायब हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में शेयर हो रहा मासूम गोलू के नाम का स्कैनर, चंदा मांग अपनी जेब भर रहे शातिर

निवेशकों की कमाई पलभर में चली गई

घोटाले के पीड़ित अब अपने पैसे की सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान हैं। कई निवेशकों ने कहा कि सोसायटी ने वर्षों तक भरोसा जीतकर उनसे बचत की पूरी राशि तक निवेश करवाई, लेकिन अब पूरा पैसा डूबने का खतरा है। सोलन का यह घोटाला हिमाचल के इतिहास के सबसे बड़े वित्तीय स्कैम में शामिल हो सकता है। जितनी राशि के गायब होने के शुरुआती संकेत हैं, वह इसे प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा निवेश घोटाला बना सकते हैं। पुलिस साइबर सेल और वित्तीय अपराध शाखा भी इस मामले में सक्रिय हो गई है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख