#अपराध

July 11, 2025

हिमाचल: स्कूल जा रही 16 साल की छात्रा से युवक ने किया मुंह काला, 8 दिन बाद हुआ खुलासा

छात्रा को बाइक पर बैठा कर ले गया था युवक, फिर कर दी नीचता

शेयर करें:

School Girl parwanoo solan

सोलन। हिमाचल प्रदेश में आए दिन स्कूली छात्राओं और महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं। प्रदेश में ऐसा कोई दिन नहीं गुजर रहा है, जब कहीं से इस तरह की खबर रिपोर्ट ना हो रही हो। अब एक ऐसा ही मामला हिमाचल के सोलन जिला के परवाणू से सामने आया है। यहां स्कूल से लौट रही छात्रा के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

16 साल की छात्रा से दुष्कर्म

यह मानवता को शर्मसार करने वाला मामला परवाणू क्षेत्र से सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां स्कूल जा रही एक छात्रा को युवक बाइक पर बैठा कर ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें : सांसद कंगना रनौत से नाराज हुए BJP नेता शांता कुमार, दूसरे नेताओं को भी दी नसीहत; जानें

स्कूल जा रही छात्रा को बाइक पर ले गया युवक

पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़ित लड़की की मां ने बताया कि उनकी 16 साल की बेटी रोजाना की तरह ही पहली जुलाई को घर से स्कूल के लिए निकली थी। इसी बीच आरोपी जिसका नाम संजू बताया गया है बाइक पर बेटी के पास पहुंचा। संजू ने छात्रा को बहला फुसला कर अपनी बाइक पर बैठा लिया और उसके बाद उसे स्कूल ले जाने की बजाय हरियाणा के कालका ले गया। यहां पर आरोपी ने छात्रा के साथ जबरदस्ती की। आरोपी की पहचान संजु पुत्र माघी राम निवासी गांव प्राथा जिला सोलन के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल फ्लड : दर्द से बेखबर 11 महीने की निकिता, आपदा में खोया पूरा परिवार- अब हम बन सकते हैं मददगार

आरोपी ने दी थी परिवार को जान से मारने की धमकी

पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी ने जबरदस्ती करने के बाद बेटी को इस घटना के बारे में किसी को भी बताने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। बेटी आरोपी से इस कद्र डर गई कि उसने आठ दिन तक इस घटना के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया। आखिरकार हिम्मत कर उसने 9 जुलाई को इस सारी घटना की जानकारी अपनी मां को दी। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : श्रद्धालुओं को पंजाब से वापस घर ला रही बस गहरी खाई में गिरी, चीखों से दहला इलाका

आठ दिन बाद थाने पहुंची मां

बेटी की बात सुन कर मां तुरंत ही परवाणू पुलिस थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया। वहीं पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने धारा 64, 351(2) बीएनएस और 4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने 10 जुलाई को ही आरोपी को हिरासत मंे लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सोलन जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की सभी एंगलों से जांच कर रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण भी करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपी पर पहले से कोई आपराधिक मामला दर्ज है।

यह भी पढ़ें : सावधान हिमाचल ! फिर जारी हुआ बारिश का अलर्ट- 3 जिलों के लिए अगले 24 घंटे भारी

एसपी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा और उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, पीड़िता को काउंसलिंग और मनोवैज्ञानिक सहायता भी उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि वह इस मानसिक आघात से उबर सके। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों में आक्रोश की लहर है। स्थानीय संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी को कड़ी सजा देने की मांग की है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख