#अपराध
September 8, 2025
हिमाचल: पुलिस ने चलाया ऑपरेशन ग*न डाउन, कई तरह की राइ*फल के साथ 9 लोग गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हथि*यारों की नुमाइश करने वाले 9 गिरफ्तार
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने एक नए तरह का ऑपरेशन गन डाउन चलाया है। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने राइफलें, पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। यह ऑपरेशन सोलन जिला की बद्दी पुलिस ने चलाया है। देवभूमि में पुलिस द्वारा चलाया गया इस तरह का पहला ऑपरेशन माना जा रहा है।
दरसल सोशल मीडिया पर हथियारों की खुलेआम नुमाइश और युवाओं को अपराध की ओर उकसाने की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए बद्दी पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी, नालागढ़ और मानपुरा में चलाए गए विशेष अभियान ऑपरेशन गन डाउन के तहत पुलिस ने कई जगह छापेमारी कर अवैध हथियार बरामद किए हैं और नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस अनूठे अभियान की अगुवाई एसपी विनोद धीमान कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब सोशल मीडिया पर हथियारों के दुरुपयोग को लेकर इस प्रकार की बड़ी कार्रवाई की गई है। अभियान के तहत ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया गया, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पिस्टल, राइफल और अन्य हथियारों के साथ फोटो व वीडियो अपलोड कर रहे थे। ऐसे पोस्ट समाज में डर का माहौल पैदा करते हैं और खासकर युवाओं पर नकारात्मक असर डालते हैं।
बद्दी, नालागढ़ और मानपुरा क्षेत्रों में की गई छापेमारी में पुलिस ने कुल पांच मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए हैं और नौ व्यक्तियों को नामजद कर गिरफ्तार किया है। इन छापों के दौरान पुलिस ने तीन राइफलेंए तीन पिस्टल और कई इस्तेमाल किए गए कारतूस जब्त किए हैं।
इन सभी हथियारों का उपयोग सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो बनाने में किया जा रहा था। कुछ मामलों में यह भी सामने आया है कि आरोपी अपने हथियार दूसरों को भी इस्तेमाल करने के लिए देते थे।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नमन कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी भोग पुर, रविन्द्र सिंह उर्फ पिन्दी पुत्र प्रधुम्न सिंह निवासी टिक्करी, भूपेन्द्र सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी टिकरी हैं। साथ ही शिवदत्त पुत्र चमन लाल निवासी किशनपुरा, गुरुदेव उर्फ गौतम पुत्र जगन्नाथ निवासी डबाल माजरा तथा अरशद मोहम्मद उर्फ अच्छर पुत्र गुलजार मोहम्मद निवासी कसम्वो वाला को भी गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा तीन अन्य आरोपियों के नाम भी पुलिस जांच में सामने आए हैं, जिनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है।
एसपी विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस की साइबर सेल ने गहन डिजिटल प्रोफाइलिंग के माध्यम से इन आरोपियों की पहचान की। उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी की गई और सबूत इकट्ठा कर एक के बाद एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि फिलहाल 4 से 5 अन्य व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और जांच आगे बढ़ने पर कुछ और गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं। बरामदगी व नए तथ्य भी समय-समय पर साझा किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल के लिए आज का दिन बेहद खास- बनेगा पूर्ण साक्षर राज्य, CM सुक्खू करेंगे घोषणा
पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि समाज में भयमुक्त वातावरण बनाए रखना और युवाओं को अपराध के रास्ते पर जाने से रोकना पुलिस की प्राथमिकता है। इस अभियान से एक सख्त संदेश दिया गया है कि अवैध हथियारों का प्रदर्शन, चाहे वह डिजिटल माध्यम से ही क्यों न हो, किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि अगर उनके आसपास इस प्रकार की कोई गतिविधि होती दिखाई देए तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। सोशल मीडिया का प्रयोग सकारात्मक उद्देश्यों के लिए किया जाएए न कि डर और दहशत फैलाने के लिए।