#अपराध

January 21, 2025

हिमाचल: महिला ने खोली कंपनी, पैसे डबल करने का दिया लालच; 3 करोड़ लेकर फरार

रामपुर की महिला ने साथी के साथ मिलकर ठगे एक दर्जन लोग

शेयर करें:

Shimla Fraud

शिमला। हिमाचल के भोले भाले लोगों को शातिर आसानी से ठगी का शिकार बना रहे हैं। प्रदेश के लोग तब भी इन ठगों के झांसे में आ जाते हैं, जब ठगने वाली कोई महिला हो। ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला के रामपुर से सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर एक  ट्रेडिंग कंपनी खोली। 

वन टच ट्रेडिंग सॉल्यूशन नाम की खोली थी कंपनी

इस महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर रामपुर में वन टच ट्रेडिंग सॉल्यूशन नाम की कंपनी खोली और इसमें लोगों को पैसा डबल करने का लालच दिया। प्रदेश के भोले भाले लोग भी पैसे डबल होने के लालच में फंस गए और करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने तीन करोड़ रुपए इस कंपनी में जमा करवा दिए। लेकिन इसके बाद कंपनी फरार हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : वाहन चालक ने रौंदा युवक, दोस्त के साथ जा रहा था क्रिकेट मैच देखने

क्षेत्र के युवा करते थे इस कंपनी में काम

बताया जा रहा है कि इस कंपनी में रामपुर और आसपास के क्षेत्र के युवा काम करते थे। इन युवाओं ने क्षेत्र के लोगों को कंपनी में पैसे जमा करवाने के लिए तैयार किया। वहीं आरोपी महिला ने भी क्षेत्र की महिलाओं को अपने जाल में फंसाया। महिला के झांसे में आकर क्षेत्र की कई महिलाओं ने अपनी जमा पूंजी इस कंपनी में लगा दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : सीढ़ियों से फिसला फार्मा कंपनी का मैनेजर, सिर के बल गिरा- नहीं बच पाया

रामपुर की महिला ने साथी के साथ मिलकर की ठगी

बताया जा रहा है कि जब इन लोगों को अपनी मेहनत का पैसा वापस नहीं मिला तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद यह लोग पुलिस की शरण में जा पहुंचे और अपनी गाढ़ी कमाई वापस दिलाने की मांग की। पुलिस ने लोगों की शिकायत पर मामला दर्ज कर रामपुर की रहने वाली मधु बाला पत्नी निखिल सोनी और कुल्लू जिला के निरमंड तहसील के करशौली गांव के रूपराम शुक्ला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: बड़ी बहन ने उजाड़ा छोटी का सुहाग, पति के साथ मिलकर किया...

यह लोग हुए ठगी का शिकार

धोखाधड़ी का शिकार हुए लोगों में प्रभात, नरेश चंदेल, पंकज ठाकुर, देवेंद्र सिंह, रीना नेगी, वसीम खान, लीला पाकला, कुंदन मोई, बबीता धीमान, रंजनी बंसल और राजेश शामिल हैं। इन शिकायतकर्ताओं के अनुसार आरोपियों ने लोगों से ना सिर्फ सीधे पैसे लिए, बल्कि पहले के पीड़िों का इस्तेमाल कर भी नए निवेशकों को अपने जाल में फंसाया।

 

यह भी पढ़ें : 2 हजार का लालच देकर पंजाब से हिमाचल लाई युवती, होटल में पिलाई थी बीयर और...

पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया केस

डीएसपी रामपुर नरेश कुमार ने बताया कि ठगी का एक मामला दर्ज हुआ है। पुलिस इस मामले में हर पहलू की गहनता से छानबीन कर रही है। रामपुर बुशहर के पुलिस उप अधीक्षक नरेश शर्मा ने पुष्टि की है कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। वर्तमान में दोनों आरोपी फरार हैं और पीड़ितों के संपर्क से बाहर हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

 

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख