#हादसा

January 21, 2025

हिमाचल : सीढ़ियों से फिसला फार्मा कंपनी का मैनेजर, सिर के बल गिरा- नहीं बच पाया

अस्पताल पुहंचने से पहले मैनेजर ने तोड़ा दम

शेयर करें:

Sirmaur Factory Manager

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में स्थित एक फार्मा उद्योग के मैनेजर की सीढ़ियों से गिरने के कारण मौत हो गई है। घटना के वक्त मैनेजर ऊपरी मंजिल से नीचे उतर रहा था।

फार्मा कंपनी के मैनेजर की मौत

शुरुआती जांच में पाया गया है कि मैनेजर सिर के बल सीढ़ियों से गिर गया था। उसकी मौत सिर में गहरी चोट लगने के कारण हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के लिए 6 बार खेला नेशनल, अब मोमोज-चाउमिन बेचकर चला रही परिवार

सीढ़ियों से फिसलकर गिरा

जानकारी के अनुसार, त्रिलोकपुर रोड पर खैरी में स्थित सिस्टोल फार्मा का मैनेजर फेक्ट्री की ऊपरी मंजिल पर किसी काम से गया हुआ था। वहीं, जब सीढ़ियों के माध्यम से वो ऊपर से वापस नीचे आ रहा था- तो उसका पैर फिसला और वो गिर गया। इस घटना में मैनेजर गंभीर रूप से घायल हो गया।

अस्पताल पुहंचने से पहले तोड़ा दम

इसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा मैनेजर को आनन-फानन में अस्पताल में ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है- जो कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बहन के घर खाना खाने जा रहा था भाई, वाहन चालक ने बुरी तरह कुचला

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए ASP सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस टी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख