#अपराध
January 21, 2025
हिमाचल: बड़ी बहन ने उजाड़ा छोटी का सुहाग, पति के साथ मिलकर किया...
जमीनी विवाद में महिला ने पति के साथ मिलकर जीजा को भेज दिया परलोक
शेयर करें:
चंबा। हिमाचल प्रदेश में जमीन के टुकड़े के लिए आए दिन हत्याएं हो रही हैं। जमीनी विवाद में भाई भाई की हत्या करने पर तुला रहता है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला हिमाचल के चंबा जिला से सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर जमीन के टुकड़े के लिए अपनी ही बहन के पति को मौत के घाट उतार दिया है। मामला बीते रोज सोमवार शाम का है।
मिली जानकारी के अनुसार चंबा जिला के चुराह क्षेत्र के भरनोटी गांव में जमीनी विवाद में एक महिला ने पति के साथ मिलकर अपने ही जीजा की हत्या कर दी और सगी बहन को विधवा बना दिया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पति अभी भी फरार है।
यह भी पढ़ें : 2 हजार का लालच देकर पंजाब से हिमाचल लाई युवती, होटल में पिलाई थी बीयर और...
पुलिस को दिए बयान में मृतक व्यक्ति की पत्नी रतो देवी ने पुलिस को बताया कि बीते रोज सोमवार दोपहर के समय उसकी बड़ी बहन झांझो अपने पति राज कुमार के साथ उनके घर पर आई थी। बहन और उसके पति के आने की खुशी में मेरा पति पुन्नू राम भोजन की व्यवस्था करने के लिए बाजार गया और वहां से चिकन ले आया।
रता देवी ने बताया कि शाम को जब वह रसोई में खाना बना रही थी, तब मेरा पति मेरी बड़ी बहन और उसके पति के साथ बातें कर रहे थे। इसी बीच शाम छह बजे के करीब मेरी बड़ी बहन और जीजा उसके पति को साथ लेकर घर के पास वाली जमीन पर गए। यहां पर जमीन को लेकर उनके बीच विवाद हो गया और बहन के पति राजकुमार ने बेलचा उठाकर मेरे पति पुन्नू राम के सिर पर दे मारा।
पति के चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं बाहर भागी तो देखा मेरे पति के सिर से खून बह रहा था। वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। वह पति को बचाने के लिए उसकी तरफ भागे। जबकि मेरी बहन और जीजा इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए, लेकिन तब तक मेरे पति की वहीं पर मौत हो चुकी थी।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर आरोपी महिला और उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका पति अभी तक फरार है। जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक स्वयं मामले की तफ्तीश करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस टीम को निर्देश दिए कि इस मामले निष्पक्ष व गंभीरता से जांच की जाए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनांे को सौंप दिया है। वहीं पुलिस आगामी जांच कर रही है।