#अपराध

January 21, 2025

2 हजार का लालच देकर पंजाब से हिमाचल लाई युवती, होटल में पिलाई थी बीयर और...

दूसरा आरोपी हरप्रीत सिंह 10 दिनों से फरार

शेयर करें:

KULLU NEWS

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के कसोल में एक होटल में युवती की कथित हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाशदीप को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी को 24 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं, दूसरा आरोपी हरप्रीत सिंह 10 दिनों से फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा प्रयास जारी हैं। 

पंजाब के रहने वाले है आरोपी

बता दें कि दोनों आरोपी पंजाब के बठिंडा के रहने वाले हैं, जबकि मृतक युवती भी पंजाब के मुक्तसर की निवासी थी। यह घटना 12 जनवरी की रात को कसोल के हैंगआउट होटल में घटी, जहां युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। 

2 हजार की हुई थी बात

 पुलिस के अनुसार, गुरप्रीत सिंह ने युवती को 2000 रुपये देने का वादा किया था और इसी झांसे में आकर दोनों युवक युवती को कसोल ले आए थे। पुलिस की जांच जारी है और मामले के सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें : हिमाचल के लिए 6 बार खेला नेशनल, अब मोमोज-चाउमिन बेचकर चला रही परिवार

10 जनवरी को आए थे कसोल

पुलिस के अनुसार, मृतक युवती 9 जनवरी को बठिंडा निवासी आकाशदीप और गुरप्रीत सिंह के साथ कसोल आई थी। तीनों ने एक दोस्त की स्कॉर्पियो गाड़ी में यात्रा की थी और 10 जनवरी को कसोल पहुंचे थे। 

6 बोतल बीयर पी

पुलिस द्वारा की गई जांच के अनुसार, 11 जनवरी को तीनों ने मिलकर 6 बीयर पी थी, जिसके बाद युवती के सिर में दर्द हुआ। उस दिन युवती अस्वस्थ महसूस करने लगी और दोनों युवक 3 बजे के आसपास बाजार में घूमने चले गए। शाम को जब वे वापस होटल लौटे, तो देखा कि युवती के मुंह से झाग निकल रहा था। रात को करीब आधी रात के समय, जब दोनों युवक युवती को कंधे पर उठाकर ले जा रहे थे तो होटल कर्मचारियों ने उन्हें देखा और पूछताछ की। इससे घबराए हुए दोनों आरोपी मौके से भाग खड़े हुए और होटल के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी में सवार हो गए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: फेसबुक लिंक से व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा, 82 लाख की ठगी कर गए शातिर

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार

होटल कर्मचारियों की सूचना पर पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लिया और नेरचौक मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस अब RFSL (रीजनल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे युवती की मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा होगा। 

फरार आरोपी हरप्रीत सिंह का पता नहीं

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि फरार आरोपी हरप्रीत सिंह कनाडा में रह रहा है और वह शादीशुदा है और साथ ही उसकी 2 बेटियां भी है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन 10 दिन बाद भी उसका सुराग नहीं मिल पाया है। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख