#हादसा
January 21, 2025
हिमाचल : वाहन चालक ने रौंदा युवक, दोस्त के साथ जा रहा था क्रिकेट मैच देखने
युवक को घसीटते हुए ले गई गाड़ी
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां निरमंड विकास खंड के सांवरी ढांक में एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने युवक को कुचल दिया है। इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त पेश आया- जब युवक अपने दोस्त के साथ क्रिकेट मैच देखने के लिए जा रहा था। युवक की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में दुख का माहौल है। जबकि, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
मृतक के दोस्त सुरजीत ठाकुर ने बताया कि वो और उसका दोस्त रमेश नेगी ने क्रिकेट मैच देखने का प्रोग्राम बनाया हुआ था। दोपहर करीब 1.30 बजे दोनों थाचवा से चाटी की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार गाड़ी चालक ने रमेश को टक्कर मार दी।
सुरजीत ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्तस थी कि गाड़ी चालक रमेश को गाड़ी के टायर के नीचे लगभग 12 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। इस हादसे में रमेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों द्वारा रमेश को गंभीर हालत में उपचार के लिए महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर ले जाया गया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद खनेरी अस्पताल रेफर कर दिया।
डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद रमेश की जान नहीं बच पाई। खनेरी अस्पताल में उपचार के दौरान रमेश ने दम तोड़ दिया। रमेश शिमला की ननखड़ी तहसील के घडोली गांव का रहने वाला था।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP आनी चंद्र शेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।