#अपराध

January 15, 2025

हिमाचल: दो युवकों ने पहले पी शराब, फिर एक ने दूसरे को भेज दिया परलोक

शिमला के कुमारसैन में मौ*त के घाट उतारा साथी

शेयर करें:

Shimla Crime News

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला इन दिनों हादसों और हत्याओं से दहल रही है। इसी तरह का एक और सनसनीखेज मामला अब राजधानी शिमला के कुमारसैन से सामने आया है। यहां एक साथ रहने वाले दो साथियों ने पहले तो इक्ट्ठे शराब पी और फिर एक साथी ने दूसरे को मौत के घाट उतार दिया। व्यक्ति की इतनी बेरहमी से हत्या की गई है कि उसके पूरे सिर और मुंह खून से लथपथ मिला है।

हिमाचल में एक दोस्त ने की दूसरे की हत्या

हत्या की यह वारदात अप्पर शिमला के कुमारसैन थाना क्षेत्र के घुमाना गांव की है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हआ है। माना जा रहा है कि नशे की हालत में आरोपी ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। 

यह भी पढ़ें :  हिमाचल पुलिस की हिट लिस्ट में था तस्कर, घर से नशे की खेप और नकदी के साथ हुआ अरेस्ट

सेब बगीचे में एक साथ करते थे काम

बताया जा रहा है कि मृतक और हत्यारा दोनों नेपाली मूल के हैं और एक बागवान के सेब बगीचे में मजदूरी करते थे और बगीचे में ही बने शैड में एक साथ रहते थे। मृतक की पहचान 30 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई है। जबकि जिस पर हत्या का आरोप लगा है वह भी नेपाली मूल का व्यक्ति है और उसकी पहचान 37 वर्षीय करण के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला का उजड़ा सुहाग, थाने पहुंच बोली- पति को परेशान कर रहे थे कुछ लोग

एक माह पहले ही नौकरी पर रखे थे दोनों

पुलिस को सौंपी शिकायत में 49 वर्षीय देवराज चौहान निवासी घुमाना ने बताया कि एक माह पूर्व उनके चाचा के लड़के बसंत लाल के माध्यम से उसकी मुलाकात दो नेपाली मजदूरों करण और अर्जुन से हुई थी। बात करने के बाद दोनों युवकों को उन्होंने अपने बगीचे में काम करने के लिए बुला लिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : एक सड़क से गिरकर दूसरी पर पहुंची बोलेरो, महिलाओं समेत कई लोग थे सवार

बीते रोज ही लिए थे 500 रुपए

शिकायतकर्ता ने बताया कि बीते रोज 14 जनवरी को जब वह मालंदी गांव गया था और वहां से लौट रहा था तो बाजार में अर्जुन मिला और उसने उसे 500 रुपए मांगे, जो उन्होंने उसे दे दिए। शाम को जब उनकी बात करण से हुई तो करण ने बताया कि वह दोनों ही बगीचे में बने कैंप में मौजूद हैं।

कैंप के अंदर मिली लाश

इसी दौरान आज 15 जनवरी की सुबह करीब साढ़े सात बजे गांव के ललित ने उन्हें फोन कर बताया कि कैंप के पास खेत में नेपाली सो रहा है। जब वह कैंप पर पहुंचे तो देखा कैंप के अंदर अर्जुन का खून से सना शव कैंप में पड़ा हुआ है। उसका पूरा चेहरा और सिर खून से लथपथ था। वहीं करण कैंप में मौजूद नहीं था। जब आसपास देखा तो करण खेत में नशे की हालत में लेटा हुआ है।

 

यह भी पढ़ें : सेना दिवस पर बोले अनुराग ठाकुर, देश का पहला परमवीर चक्र पाने वाला हिमाचल का वीर

नशे की हालत में मिला आरोपी

शिकायतकर्ता के अनुसार करण के पास ही एक कंबल और बैग पड़ा हुआ था। करण नशे की हालत में था और उसकी पहनी हुई टी शर्ट पर भी खून के धब्बे लगे हुए थे। जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। शिकायतकर्ता देव राज चौहान ने शक जाहिर किया है कि करण ने ही किसी कठोर चीज से अर्जुन के सिर पर वार कर उसकी हत्या की है।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने करण को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपित करण नेपाली को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख