#अपराध

January 30, 2025

हिमाचल: सस्ते शेयर खरीदने के लालच में आया शख्स, गंवा दिए 53 लाख रुपए

शातिरों ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर की ठगी

शेयर करें:

53-Lakh-Rupees-Fraud-shimla

शिमला। अकसर अधिक पैसों का लालच इंसान को कंगाल बना देता है। कुछ ऐसा ही उन लोगों के साथ हो रहा है, जो साइबर ठगों के झांसे में आकर जल्द से जल्द अपनी कमाई को दो से तीन गुना बढ़ाने के लालच में आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ हिमाचल के शिमला जिला में भी हुआ है। यहां एक शख्स साइबर ठगों द्वारा दिए गए सस्ते शेयर और आईपीओ खरीदने के लालच में आ गया और अपनी जिंदगी भर की कमाई को गंवा बैठा।

53 लाख की ठगी

दरअसल साइबर ठगों ने शिमला जिला के एक व्यक्ति से 53 लाख रुपए की ठगी कर ली। इन साइबर ठगों ने व्यक्ति को सस्ते शेयर और आईपीओ खरीदने का लालच दिया था। पीड़ित ने अब इसकी शिकायत साइबर थाना शिमला में दर्ज करवाया है। साइबर थाना को सौंपी शिकायत में पीड़ित शख्स ने बताया कि उसके व्हाट्सएप पर एक लिंक आया था। जब उसने उस लिंक पर क्लिक किया तो वह व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया।

यह भी पढ़ें : सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला: हिमाचल को नहीं चाहिए नए IAS-IPS- केंद्र को भेजा पत्र

सस्ते शेयर और आईपीओ खरीदने का दिया लालच

इस व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के बाद ठगों ने उसे सस्ती दर पर शेयर और आईपीओ खरीदने का लालच दिया और तेजी से निवेश करने को कहा। इस दौरान ठग पीड़ित शख्स को पैसे बढ़ने का झूठा दिलासा भी देते रहे। जिसके चलते पीड़ित ने अपनी बचत का एक बड़ा हिस्सा शेयर बाजार में निवेश करने के लिए ट्रांसफर कर दिया और ठगों के बताए बैंक खाते में डाला।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी कार, महिला के आंखों के सामने उजड़ा सुहाग- पसरा मातम

साइबर ठगों के बताए अकाउंट में भेजे पैसे

पीड़ित ने करीब एक माह में साइबर ठगों के बताए बैंक अकाउंट में 53 लाख रुपए भेज दिए। जैसे जैसे पीड़ित ठगों के बताए अकाउंट में पैसे डालता, साइबर ठग उसे ऑनलाइन शेयर और आईपीओ के दाम बढ़ने का झूठा दिलासा देते रहे। जब पीड़ित ने साइबर ठगों के खाते में 53 लाख रुपए डाल दिए, तो उसके बाद साइबर ठगों ने  ग्रुप और अपने मोबाइल फोन बंद कर दिए।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लापता बेटी की तलाश में भटक रहा था परिवार, भगा ले गया था पड़ोसी- हुआ अरेस्ट

53 लाख गंवाने के बाद आया होश

जब पीड़ित ने अपनी राशि की स्थित जानने के लिए साइबर ठगों से संपर्क करना चाहा तो उनकी और से कोई जवाब नहीं मिला। ठगी का अहसास होने पर उसने साइबर थाना शिमला में केस दर्ज करवाया। साइबर विभाग अब ठगी की रकम को फ्रीज करवाने का प्रयास कर रहा है।

क्या बोले डीआईजी साइबर विभाग

डीआइजी साइबर विभाग हिमाचल प्रदेश मोहित चावला ने बताया कि साइबर अपराध को लेकर जनता से बार.बार सजग रहने का आग्रह किया जा रहा है। फिर भी लोग झूठे प्रलोभन में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं। शिमला के एक व्यक्ति से सस्ते शेयर व आइपीओ खरीदने के नाम पर 53 लाख रुपये की ठगी हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP में जल्द हो सकता है धमाका- कांग्रेस के बागियों की एंट्री से नाराज नेता करेंगे खेला

पाच आरोपी राजस्थान से धरे

वहीं धर्मशाला के साइबर थाना ने साइबर ठगी के विभिन्न मामलों में पांच आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को नोटिस पर छोड़ा गया है। सभी आरोपियों ने मिलकर कई लोगों से करोड़ों रुपए की ऑनलाइन ठगी की थीं। पीड़ितों का अधिकांश पैसा आरोपियों के खाते में ट्रांसफर हुआ था। 

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख