#अपराध

February 1, 2025

हिमाचल: पर्यटन नगरी में रास्ते में पड़ी मिली युवती की देह, नोचा हुआ है चेहरा

जींस और स्वेटर पहने है युवती, नहीं हुई पहचान

शेयर करें:

Manali Girl Body

कुल्लू। हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में आज उस समय दहशत फैल गई, जब एक युवती का शव बीच रास्ते में पड़ा हुआ मिला। जींस पेंट और स्वेटर पहने हुए इस युवती का चेहरा बुरी तरह से नोचा हुआ है। जिससे मृतक युवती की पहचान भी नहीं हो रही है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

मनाली से सामने आया मामला

यह शव मनाली शहर में झाड़ग क्षेत्र में पुल के पास पड़ा हुआ मिला। स्थानीय लोग जब सुबह इस रास्ते से गुजर रहे तो उन्होंने युवती के शव को देखा। जिसकी सूचना उन्होंने पंचायत प्रधान और उसके बाद पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू की और युवती के शव को कब्जे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : HRTC बस में सवारी बन बैठी थी महिला नशा तस्कर, साथी समेत हुई गिरफ्तार

चेहरे पर हैं नोचने के निशान

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया यह शव नग्गर रोहतांग रोड़ के पास ही लेफ्ट बैंक में लगभग 30 मीटर झाड़ग की ओर जाने वाले रास्ते पर मिला। युवती का चेहरे पर नोचने के निशान मिले हैं। हालांकि प्रारंभिक जांच में यह मर्डर का मामला नहीं लग रहा है। युवती के नाक के नीचे के हिस्से को नोचा गया है। किसी जानवर द्वारा चेहरे को नोचने की आशंका जाहिर की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के डिपुओं में एक साथ मिलेगा तीन महीने का तेल, पहले से महंगे हुए दाम

क्या बोले डीएसपी मनाली

डीएसपी मनाली ने बताया कि युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। युवती के शरीर पर कहीं कोई चोट का निशान भी नहीं है। हालांकि इससे पहले युवती के चेहरे पर तेजाब फेंकने की चर्चाएं भी हो रही थी, लेकिन डीएसपी मनाली ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने बताया कि मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही चलेगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दर्जी कर रहा मरीजों का इलाज, बच्चे को लगाया गलत इंजेक्शन और...

पुलिस कर रही मामले की जांच

फिलहाल पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती युवती की पहचान करना है। युवती ने नीले रंग की जींस पेंट और बैंगनी रंग का स्वेटर पहना हुआ है। वहीं युवती ने काले रंग के हाई एंकल शूज पहन रखे थे। युवती की उम्र 30 साल के करीब लग रही है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 17 साल की लड़की को जंगल में ले गया 20 वर्षीय युवक, कर दी नीचता

 

पुलिस ने शव को लाल बहादुर शास्त्री राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक भेज दिया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू पर ध्यान रखते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी निकाल रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख