#अपराध
February 1, 2025
हिमाचल : दर्जी कर रहा मरीजों का इलाज, बच्चे को लगाया गलत इंजेक्शन और...
PHC में टेलर मास्टर ने खोली अपनी दुकान
शेयर करें:
सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से स्वास्थ्य विभाग से जुड़ा एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां पच्छाद क्षेत्र के गलानाघाट PHC में दर्जी की दुकान खुली हुई है। इतना ही नहीं PHC में तैनात दाई का पति पर मरीजों को इंजकेक्शन लगाने और दवाइयां देने का आरोप लगा है।
मामले में दाई के पति के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी से शिकायत की गई है। लोगों ने दाई के पति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर दर्जी मरीजों का इलाज करेगा तो लोगों की जान को खतरा है।
ग्रामीणों ने बताया कि दाई का पति PHC कें अंदर टेलरिंग की दुकान भी चलाता है। साथ ही ऐसा बहुत बार होता है कि दाई का पति PHC में आने वाले मरीजों को दवाइयां देता और इंजेक्शन में लगाता है।
लोगों ने बताया कि हाल ही में दाई के पति ने एक बच्चे को इंजेक्शन लगाया- जिससे उस बच्चे को रिएक्शन हो गया। बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हो गई। उन्होंने बताया कि ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है कि जब उसने बच्चों को इंजेक्शन लगाया है और उन्हें रिएक्शन हो गया है।
बच्चे के पिता ने बताया कि उसके बेटे को हाथ में चोट लगी थी। ऐसे में प्राथमिक उपचार करने के बाद वो PHC गलानाघाट में बेटे का इलाज करवाने पहुंचा। मगर PHC में ना तो डॉक्टर था और ना ही दाई के पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी वहां उपस्थित थी। PHC में दाई का दर्जी पति मौजूद था।
दर्जी ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया, लेकिन इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद बच्चे के हाथ में रिएक्शन हो गया। इसके बाद वो तुरंत बच्चे को उपचार के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचा- जहां बच्चे को थोड़ा आराम मिला। बच्चे के पिता का कहना है कि ऐसी लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है।
उधर, इस मामले को लेकर BMO पच्छाद डॉ. पुनीत शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर जांच-पड़ताल की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।