#अपराध

February 21, 2025

हिमाचल: प्रेमिका ने परलोक भेजा था पंकज, परिवार ने मिलकर ठिकाने लगाई देह; छह अरेस्ट

दो बच्चों की मां से प्यार करता था पंकज,26 दिन बाद मिली थी देह

शेयर करें:

Sp kangra

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में पुलिस ने एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल कुछ दिन पहले पंचरूखी के तहत पड़ते बथन के युवक पंकज का शव ज्वालामुखी के कालीधार जंगल में मिला था। इस युवक का दो बच्चों की मां निशू से प्रेम प्रसंग था और युवक ने उसी महिला का नाम निशू भी अपनी बाजू पर उकेरा हुआ था।

पुलिस जांच में हुआ बड़े खुलासे

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि युवक की हत्या उसकी अपनी ही प्रेमिका ने की थी। महिला ने जमीन खोदने वाली कुदाली से युवक के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतारा था। उसके बाद उसके पूरे परिवार ने लाश को ठिकाने लगाने में उसकी मदद की थी। पुलिस ने अब इस मामले में महिला के साथ साथ छह लोगांे को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड का खुलासा एसपी कांगड़ा शालीनी अग्निहोत्री ने आज शुक्रवार को किया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: दो बच्चों की मां थी पंकज की प्रेमिका, क्या प्रेम प्रसंग ने छीना परिजनों से बेटा

घर से कुछ दूरी पर मिली थी बाइक

दरअसल 27 वर्षीय युवक पंकज पुत्र सुरेश कुमार निवासी बटाहण पंचरूखी18 जनवरी को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पंचरूखी थाने में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जब तलाश शुरू की तो पकंज की बाइक उसके घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर मिली। लेकिन पंकज का कोई सुराग नहीं लगा। इसके 26 दिन बाद पंकज का शव ज्वालामुखी के कालीधार जंगल में मिला था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: SMC टीचर्स बोले- बस! अब और नहीं, नियमित करो वरना परीक्षाएं रद्द करनी पड़ेगी

बाजू पर उकेरे प्रेमिका के नाम से हुई थी शिनाख्त

युवक के शव की पहचान कर पाना भी मुश्किल था, लेकिन युवक के परिजनों ने शव की शिनाख्त उसके बाजू पर उकेरे प्रेमिका के नाम से की थी। पंकज के परिजनों ने बेटे की प्रेमिका और दो अन्य लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया था। जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर आगामी जांच शुरू की। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और इस मामले में बड़े खुलासे किए।

पुलिस को कैसे हुआ था शक

पुलिस ने इस मामले का सुलझाने के लिए एक एसआईटी गठित की थी। जिसे मृतक युवक की चप्पल और जैकेट के गायब होने पर अंदेशा हुआ। वहीं परिजनों ने भी पड़ोस की रहने वाली निशू पर हत्या का शक जाहिर किया था। पुलिस ने जब निशू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने ही कुदाली से सिर पर वार कर पंकज को मौत के घाट उतारा था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: नाइट अलाउंस, डीए और एरियर की मांग को लेकर HRTC कर्मियों का हल्ला बोल

कई सालों से एक दूसरे को जानते थे दोनों

पुलिस जांच में पता चला कि निशू और पंकज पिछले कई सालों से एक दूसरे को जानते थे। हालांकि महिला पहले भी दो बार पंकज के खिलाफ मामला दर्ज करवा चुकी थी। लेकिन पंकज उस पर बार बार शादी का दवाब बना रहा था। जबकि पंकज जानता था कि निशू पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों की मां है। निशू का कहना है कि एक दिन जब वह घर में अकेली थी तो पकंज उसके घर में घुस आया और दोनों के बीच बहसबाजी के बाद हाथापाई होने लगी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लड़की के कमरे में घुसा 20 साल का रोहित, नीचता के आरोप में हुआ अरेस्ट

कुदाली से मौत के घाट उतारा था युवक

इसी बीच उसके हाथ में एक कुदाली आई, जिसको उसने पकंज के सिर पर दे मारा। जिससे पंकज की मौक पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद वह घबरा गई और अपने मायके चली गई। जहां अपने पिता और बहन को इस घटना के बारे में बताया। वहीं उसका पति भी बच्चों के साथ वहीं पर आ गया। पूरे परिवार ने मिलकर शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें : इधर परिवार गया मुंडन कार्यक्रम में, उधर चोरों ने घर का कर दिया 'मुंडन'

पुलिस कर रही मामले की जांच

पहले परिवार के सदस्यों ने ज्वालामुखी के जंगल में जाकर रैकी की और उसके बाद पंकज के शव को कंबल में लपेट कर वहां फेंक दिया, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके। उन्होंने पहले मृतक की जैकेट जला दी और मृतक को कोई दूसरी चप्पल पहना दी। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने अब मृतक की प्रेमिका निशु, उसके पति, पिता, बहन सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने एसआईटी टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराध कितना भी योजनाबद्ध क्यों न हो, कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख