#अपराध

May 18, 2025

हिमाचल: रेन शेल्टर में बैठ ग्राहक का इंतजार कर रहा था नशा तस्कर, बड़ी खेप संग धरा

आरोपी के पास मिली 5.208 किलोग्राम चरस

शेयर करें:

Charas kangra

बैजनाथ (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के प्रचलन को रोकने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। जिसमें पुलिस को आए दिन सफलता भी मिल रही है। ऐसी एक बड़ी सफलता आज हिमाचल के कांगड़ा जिला में पुलिस को मिली है। पुलिस की एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने एक व्यक्ति को पांच किलो से भी अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया है। व्यक्ति को रेन शेल्टर में गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि आरोपी यहां पर अपने किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा होगा।

पांच किलो चरस संग धरा आरोपी

दरअसल कांगड़ा जिला के बैजनाथ उपमंडल के तहत आते मुल्थान में पुलिस विशेष गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को 5 किलो 208 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 60 वर्षीय तारा चंद पुत्र बेली राम निवासी गांव त्यून, डाकघर डोगरी, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

 

यह भी पढ़ें : BREAKING हिमाचल: 8 और 6 साल के दो पोतों सहित खड्ड में डूबा दादा, पूरे गांव में पसरा मातम


पुलिस अधीक्षक कांगड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई विशेष नारकोटिक अभियान के अंतर्गत एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स फील्ड यूनिट द्वारा की गई। टीम का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल कर रहे थे। उनके साथ एएसआई विकास अरोड़ा, एएसआई सुरेश कुमार, मुख्य आरक्षी मनोज कुमार, रॉकी कुमार और आरक्षी सुमित कुमार मौजूद थे।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: खड्ड में डूबे दो लड़के, एक स्कूल से बंक मार गया था नहाने; दूसरे का फिसला पैर

ग्राहक के इंतजार में बैठा था तस्कर

पुलिस के अनुसार टीम मुलथान क्षेत्र में नियमित गश्त कर रही थी, जब उन्हें एक विश्वसनीय सूत्र से सूचना मिली कि लुआई गांव के पास एक रेन शेल्टर में एक संदिग्ध व्यक्ति एक भारी बैग के साथ बैठा है, जिसमें नशीला पदार्थ हो सकता है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम तुरंत मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा।

 

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थानीय लोगों को गवाह के तौर पर बुलाया और व्यक्ति के पास मौजूद पिट्ठू बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बैग से कुल 5 किलो 208 ग्राम चरस बरामद हुई। प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी इस चरस को बेचने की फिराक में था और किसी से मिलने की प्रतीक्षा कर रहा था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो महिला TGT की डिग्री निकली फर्जी, शिक्षा विभाग ने किया बर्खास्त

क्या है पुलिस की प्राथमिकता

इस कार्रवाई को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जसवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल तस्करों को पकड़ना नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क को उजागर करना है। आरोपी से पूछताछ जारी है और हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वह यह चरस कहां से लाया और किसे बेचने वाला था। जल्द ही इससे जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

इस संबंध में बैजनाथ थाना में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ की जाएगी।

यह भी पढ़ें : पेंटर बनकर घुसे लुटेरे, घर का चप्पा-चप्पा छाना- फिर लूटे 10 लाख रुपए

स्थानीय लोगों में जागरूकता और पुलिस की सराहना

पुलिस की इस कार्यवाही के बाद स्थानीय लोग राहत की सांस ले रहे हैं। क्षेत्र में नशे के खिलाफ अभियान को लेकर आम जनता में जागरूकता भी बढ़ रही है। लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है और भविष्य में ऐसे प्रयासों को लगातार जारी रखने की मांग की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख