#अपराध
May 18, 2025
हिमाचल : पेंटर बनकर घुसे लुटेरे, घर का चप्पा-चप्पा छाना- फिर लूटे 10 लाख रुपए
बुजुर्ग दंपति को लूटा- गहने और नकदी लेकर फरार हुए मजदूर
शेयर करें:
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बूदंक की नोक पर बुजुर्ग पति-पत्नी से हुई दस लाख रुपए की चोरी के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पूरी तरह से पर्दाफाश कर दिया है। मामले में पुलिस टीम ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
आपको बता दें कि यह मामला 11 मई का है, जब सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य और उनकी पत्नी से दिनदहाड़े उनके घर में घुसकर करीब 10 लाख रुपये की नकदी और गहने लूट लिए गए थे। अब जो खुलासा हुआ है, वो चौंकाने वाला है।
इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और पहले मंडी व बल्ह क्षेत्र में मजदूरी कर चुके हैं। इनमें से कुछ ने लूट से पहले उसी घर में पेंटिंग और मरम्मत जैसे काम किए थे, जिससे उन्हें घर की बनावट और भीतर-बाहर के हर कोने की पूरी जानकारी थी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह कोई अचानक उठाया गया कदम नहीं था, बल्कि लंबे समय से तैयार की गई योजना थी। आरोपी पहले से ही मंडी क्षेत्र में मजदूरी करते हुए घरों और रास्तों का नक्शा तैयार कर रहे थे।
मास्टरमाइंड जुनैद नामक युवक ने बाकायदा बल्ह थाने में अपना पंजीकरण भी करवाया था और मंडी के डडौर इलाके में किराए पर कमरा लेकर वहीं से अपनी गैंग का ठिकाना संचालित कर रहा था।
10 मई को मंडी शहर से एक बाइक चोरी हुई थी। इसी चोरी की गई बाइक से 11 मई को आरोपी सुंदरनगर पहुंचे और बुजुर्ग दंपति के घर में घुसकर उन्हें बंदूक दिखाकर धमकाया। डर के मारे बुजुर्गों ने उन्हें घर में रखी नकदी और जेवरात सौंप दिए, जिसके बाद आरोपी फरार हो गए।
मंडी पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत विशेष जांच टीम गठित की। CCTV फुटेज, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में सफलता मिली। इसके बाद मंडी पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस से संपर्क साधा और वहां की स्पेशल टीम के साथ मिलकर दबिश दी गई।
पहली मुठभेड़ में UP पुलिस ने जावेद और शाहिद को गिरफ्तार किया, जबकि दूसरी कार्रवाई में सरताज और सलमान पुलिस के हत्थे चढ़े। इस बीच मंडी पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड जुनैद को मंडी के डडौर से गिरफ्तार किया, जो कुछ समय से यहां मजदूरी कर रहा था और अपने कमरे को ही अपराध की योजना बनाने का अड्डा बना चुका था।
मामले की पुष्टि करते हुए SP मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले की पूरी तह तक जांच की जा रही है। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि क्या यह गैंग प्रदेश में किसी और वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस टीम की सतर्कता और तेज कार्रवाई के चलते एक बड़ी साजिश को बेनकाब कर दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में कुछ हद तक राहत की भावना देखी जा रही है।