#अपराध

May 18, 2025

हिमाचल: खड्ड में डूबे दो लड़के, एक स्कूल से बंक मार गया था नहाने; दूसरे का फिसला पैर

मंडी जिला के जंजैहली की कटारु खड्ड में डूबे दो युवक

शेयर करें:

Mandi News

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक साथ दो घरों के चिराग बुझ गए हैं। दोनों ही युवकों की खड्ड में डूबने से मौत हो गई। जिसमें एक 12वीं कक्षा का छात्र था और स्कूल से बंक मार कर दोस्तों संग नहाने गया था। वहीं दूसरा युवक लकड़ियां लेकर खड्ड पार कर रहा था। तभी उसका पैर फिसला और वह खड्ड में बह गया और डूब गया। दोनों ही युवकों के शव बरामद कर लिए गए है। दोनों युवकों के घर में मातम पसर गया है।

जंजैहली की कटारू खड्ड में डूबे दो युवक

मामला मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत आते जंजैहली के कटारु गांव से सामने आया है। यहां शनिवार को स्कूल से बंक मार कर कुछ छात्र खड्ड में नहाने चले गए। इस दौरान खड्ड में नहाते एक छात्र डूब गया। छात्र के डूबने से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र के पिता का अभी कुछ समय पहले ही बाइक एक्सीडेंट हुआ था।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो महिला TGT की डिग्री निकली फर्जी, शिक्षा विभाग ने किया बर्खास्त

स्कूल से बंक मार दोस्तों संग नहाने गया था 12वीं का छात्र

मृतक छात्र की पहचान महेश राज पुत्र गीता नंद निवासी गांव बियोड दरजंडी सराज जिला मंडी के रूप में हुई है। महेश बीते रोज शनिवार को घर से स्कूल के लिए गया था। लेकिन महेश ने स्कूल से बंक मार दिया और अपने दोस्तों के साथ कटारु खड्ड में नहाने चला गया। महेश को तैरना भी नहीं आता था। ऐसे में नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। 

यह भी पढ़ें : पेंटर बनकर घुसे लुटेरे, घर का चप्पा-चप्पा छाना- फिर लूटे 10 लाख रुपए

महेश के डूबने से उसके साथ आए अन्य छात्रों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों ने करीब आधे घंटे की कड़ी मशकत के बाद युवक को खड्ड से बाहर निकाल लिया और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। 

पिता का हुआ था बाइक एक्सीडेंट

ग्रामीणों की मानें तो शनिवार को जब यह घटना हुई, उस समय उसकी मां भी घर पर नहीं थी। महेश राज के पिता का बाइक एक्सीडेंट हुआ था। ऐसे में बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिवार के साथ साा पूरे जंजैहली क्षेत्र मं शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार में झगड़े के बाद महिला ने उठाया गलत कदम, दो बेटों संग निगला ज*हर

लकड़ियां लेकर लौट रहा युवक भी खड्ड में डूबा

बता दें कि शनिवार को ही दोपहर के समय एक अन्य युवक की भी इसी खड्ड में डूबने से मौत हुई थी। 16 साल का यह युवक दरजडीं में लकड़ी इकट्ठा करने गया था। जब वह लकड़ियां लेकर वापस लौट रहा था तब कटारु खड्ड को पार करते समय उसका पैर फिसल गया और वह खड्ड में बह गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : लकड़ियां लेने गया था लड़का, पुल पार करते नदी में गिरा- नहीं बच पाया बेचारा

उसी समय खेतों में काम कर रहे लोगों ने युवक को बहते देख लिया और अपनी जान जोखिम में डाल कर युवक को खड्ड से बाहर निकाला। लेकिन तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक युवक की पहचान 16 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र गीता नंद, निवासी गांव दरजडीं के रूप में हुई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख