#हादसा
May 18, 2025
BREAKING हिमाचल: 8 और 6 साल के दो पोतों सहित खड्ड में डूबा दादा, पूरे गांव में पसरा मातम
दादा और दो पोतों के डूबने से गांव में पसरा मातम
शेयर करें:
कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा जिला से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक साथ तीन लोगों की डूबने से मौत हो गई है। डूबने वालों में बुजुर्ग दादा और उसके दो मासूम पोते हैं। एक ही परिवार के तीन लोगों की इस तरह से डूबने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों शवों को ढूंढ कर कब्जे में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह हृदय विदारक घटना कांगड़ा जिला के उपमंडल धीरा के तहत आती मूंढी पंचायत के मेले गांव से रविवार दोपहर के समय सामने आई है। बताया जा रहा है कि मेले गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग प्रकाश चंद रविवार दोपहर के समय न्यूगल खड्ड में कपड़े धोने के लिए गए थे। इस दौरान उनके दो आठ और छह साल के पोते भी उनके साथ खड्ड में चले गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खड्ड में डूबे दो लड़के, एक स्कूल से बंक मार गया था नहाने; दूसरे का फिसला पैर
प्रकाश चंद जब खड्ड में कपड़े धो रहे थे, तब उनके दोनों ही पोते आठ वर्षीय आरुष और छह वर्षीय तरु खड्ड में नहाने लग गए। इसी बीच नहाते नहाते वह अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। पोतों को डूबता देख दादा प्रकाश चंद उन्हें बचाने के लिए गहरे पानी में उतर गया। लेकिन ना तो वह अपने दोनों पोतों को बचा पाया और ना ही खुद जिंदा बाहर निकल सका।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और थुरल पुलिस चौकी की टीम को भी घटना की जानकारी दी। पुलिस और ग्रामीणों ने पानी में तीनों की तलाश शुरू की। कुछ ही देर बाद पुलिस ने तीनों से शवों को पानी से ढूंढ लिया और कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में दो महिला TGT की डिग्री निकली फर्जी, शिक्षा विभाग ने किया बर्खास्त
एक ही घर से तीन लोगों की मौत और उसमें दो मासूम बच्चों की मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया है। वहीं दोनों मासूम बच्चों के माता पिता लगभग बेसुध हो गए हैं। ग्रामीणों को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर मासूम बच्चों के माता पिता को किस तरह से ढांढस बंधाए। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
बता दें कि इससे पहले मंडी जिला के जंजैहली में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई थी। दोनों युवकों की बीते रोज शनिवार को जंजैहली की कटारु खड्ड में डूबने से मौत हुई थी। डूबने वालों में एक 12वीं कक्षा का छात्र था। जबकि दूसरे की उम्र 16 साल बताई जा रही थी। 12वीं का छात्र घर से स्कूल के लिए निकला था, लेकिन स्कूल से बंक मार कर वह दोस्तों के साथ खड्ड में नहाने चला गया था। वहीं दूसरा युवक लकड़ियां लेकर खड्ड पार करते पैर फिसलन से बह गया और डूब गया।