#अपराध
July 18, 2025
पंजाब में दहेज का शिकार हुई हिमाचल की बेटी ! मां बोली - ससुराल वालों ने ले ली जा*न
मां ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप मांग इंसाफ
शेयर करें:
जवाली (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला की एक बेटी की संदिग्ध मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। क्योंकि इस बेटी की मौत का कारण दहेज उत्पीड़न बताया जा रहा है। मामला कांगड़ा जिला के उपमंडल जवाली के जरोट गांव का है। जरोट गांव की बेटी काजल की शादी पंजाब के पटियाला जिले के पास ही एक कस्बे में हुई थी। दो दिन पहले काजल के ससुराल वालों ने फोन पर जानकारी दी कि काजल ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बेटी की मौत की खबर सुनते ही जब जरोट गांव में रहने वाले काजल के माता पिता और अन्य लोग पटियाला पहुंचे तो उन्हें बेटी के आत्महत्या पर शंका हुई। उन्होंने दावा किया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उनकी बेटी की एक साजिश के तहत हत्या की गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में नशे ने लील ली एक और युवक की जिंदगी, गाड़ी में पड़ा मिला- सदमे में परिजन
गुरुवार को जब मृतका का शव उसके पैतृक गांव जरोट लाया गया, तो माहौल बेहद गमगीन था। काजल की मां सुनीता देवी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने गला घोंट कर मार डाला। मां ने रोते हुए कहा कि मेरी बेटी ने कभी किसी का बुरा नहीं किया, फिर उसकी ऐसी बेरहमी से हत्या क्यों की गई? जिस तरह मेरी बेटी को फंदे पर लटकाया गया, उसी तरह हत्यारों को भी फांसी दी जानी चाहिए।
परिजनों का कहना है कि शादी के बाद से ही काजल को ससुराल में दहेज को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। काजल की मां के अनुसार बेटी ने कई बार बताया था कि उसका पति और अन्य ससुराली सदस्य उससे दहेज की मांग कर रहे हैं और उसे तंग किया जा रहा है। परिजनों का यह भी कहना है कि जिस दिन काजल की मौत की सूचना आई, उस दिन भी उन्होंने उससे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन बात नहीं हो पाई।
पंचायत जरोट के प्रधान शमशेर सिंह ने बताया कि काजल की मौत की सूचना उन्हें परिजनों से मिली थी। उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद है और यदि परिजनों के आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल परिजनों के आरोपों के आधार पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
काजल का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव जरोट में भारी जनसमूह की मौजूदगी में किया गया। ग्रामीणों ने भी इस घटना को लेकर आक्रोश जताया है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।