#यूटिलिटी
July 18, 2025
HRTC का बड़ा फैसला: बिना टिकट सवारी मिलने पर कंडक्टर की सैलरी होगी जब्त, यहां जानें पूरी खबर
दोबारा गलती पर अधिकारियों पर भी गिरेगी गाज
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में अब हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बसों में फ्री यात्रा करने वाले यात्रियों को भी टिकट देना अनिवार्य कर दिया गया है। निगम ने आदेश जारी किए हैं कि चाहे कोई छात्र हो, पुलिस जवान, दिव्यांग या किसी भी श्रेणी का फ्री पासधारी उसे जीरो पेमेंट टिकट देना अनिवार्य है।
HRTC के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने साफ निर्देश दिए हैं कि यदि कोई परिचालक फ्री यात्रा कर रहे यात्री को टिकट नहीं देता और निरीक्षण के दौरान पकड़ा जाता है तो उसका पूरा एक महीने का वेतन रोका जाएगा।
यह भी पढ़ें : HC की फटकार के बाद सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, हर कर्मचारी को ट्राइबल क्षेत्र में सेवाएं देना अनिवार्य
इतना ही नहीं, यदि एक ही बस में दोबारा ऐसी गलती पकड़ी जाती है, तो पहले निरीक्षण कर चुकी टीम जिसमें इंस्पेक्टर, लाइन इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारी शामिल होते हैं उनका भी वेतन रोका जाएगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सावन महीने में 5 दिन तक निर्वस्त्र रहती हैं इस गांव की महिलाएं, पति-पत्नी नहीं करते बातचीत
HRTC रोजाना करीब 50 लाख रुपये की रियायती यात्रा करवा रही है। सरकार हर महीने 50 से 60 करोड़ रुपये का अनुदान देती है। ऐसे में जरूरी है कि फ्री यात्रा करने वालों की गणना और रिकॉर्डिंग सुनिश्चित की जाए, ताकि सरकारी अनुदान का आंकलन सटीक हो।
इसलिए निगम ने पहले ही 23 अगस्त 2023 को आदेश दिए थे कि हर फ्री यात्री को जीरो टिकट दिया जाए। अब इसका पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की व्यवस्था जोड़ दी गई है।
अब फ्री टिकट में भी यह लिखना अनिवार्य होगा कि:
पुलिस कर्मियों को अब सिर्फ आईडी कार्ड दिखाने से काम नहीं चलेगा। उन्हें अपना कार्ड नंबर बताना होगा, जिसे मशीन में फीड किया जाएगा। इससे पता चलेगा कि रोजाना कितने पुलिस जवान बसों में सफर कर रहे हैं।
सभी मंडलीय व क्षेत्रीय प्रबंधकों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में कार्यरत परिचालकों को नियमों की कड़ी जानकारी दें और अनुपालन सुनिश्चित करें।