#अपराध
July 18, 2025
हिमाचल में नशे ने लील ली एक और युवक की जिंदगी, गाड़ी में पड़ा मिला- सदमे में परिजन
कार में बेसुध पड़ा हुआ था युवक- नशे का था आदि
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां ISBT शिमला के पास टूटीकंडी जंगल ग्राउंड में खड़ी एक गाड़ी में युवक की लाश पड़ी मिली है। इस घटना के बाद पूरे इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।
बताया जा रहा है कि युवक नशे का बहुत आदि था। कुछ समय पहले युवक नशा मुक्ति केंद्र में भी रह चुका है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत नशे के ओवरडोज के कारण हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बीते कल शाम की है- जब स्थानीय लोगों ने टूटीकंडी जंगल ग्राउंड के पास खड़ी कार में एक युवक को बेसुध पड़े हुए देखा। इसके बाद लोगों ने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि युवक की सांसें थम चुकी थीं।
पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पाया कि युवक की मौत नशे के ओवरडोज के कारण हुई है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।
मृतक युवक शिमला के नाभा का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मौके पर मौजूद लोगों से भी पुलिस टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। युवक की मौत के बाद उसके परिजन गहरे सदमे में हैं।
विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश की शांत वादियों में अब नशे का जहर गहराने लगा है। पहले जहां यह समस्या सीमित थी, अब गांव-गांव तक फैल चुकी है। खासकर युवा वर्ग चिट्टा, सिंथेटिक ड्रग्स, गांजा और शराब जैसे नशों की गिरफ्त में आता जा रहा है। स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले किशोर भी अब इसकी चपेट में हैं, जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। नशे के कारण मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भारी असर पड़ रहा है और कई मामलों में तो जान भी चली गई है।