#अव्यवस्था
July 18, 2025
हिमाचल : ठेकेदोरों को फायदा पहुंचाने वाले एक्सईएन और SDO पर गिरेगी गाज, एक्शन में PWD विभाग
सरकार सख्त- बिना अनुमति नहीं होगा अब कोई टेंडर, घटिया निर्माण पर जनता से मांगी शिकायतें
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग (PWD) के 10 इंजीनियरों पर सरकार अब चार्जशीट की कार्रवाई करने जा रही है। जिसके बाद पूरे महके में हलचल तेज हो गई है। वहीं, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
इन पर आरोप है कि इन्होंने विकास कार्यों में लापरवाही बरती, टेंडर प्रक्रिया को दरकिनार कर ठेकेदारों को अवैध लाभ पहुंचाया और कई मामलों में काम पहले करवा दिए, बाद में कागज़ी टेंडर बनाए गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सावन महीने में 5 दिन तक निर्वस्त्र रहती हैं इस गांव की महिलाएं, पति-पत्नी नहीं करते बातचीत
प्रदेश सरकार ने इससे पहले 90 इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस थमाए थे। जांच के बाद पाया गया कि इनमें से 10 इंजीनियर ऐसे हैं जिनके जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए। इन पर अब विभागीय चार्जशीट की तैयारी अंतिम चरण में है।
सरकार ने लोक निर्माण विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं कि अब से कोई भी टेंडर सरकारी अनुमति के बिना जारी नहीं होगा। यह निर्णय विकास कार्यों में बढ़ती अनियमितताओं और फिजूलखर्ची को रोकने के लिए लिया गया है।
यह भी पढ़ें : HRTC का बड़ा फैसला: बिना टिकट सवारी मिलने पर कंडक्टर की सैलरी होगी जब्त, यहां जानें पूरी खबर
सूत्रों के मुताबिक, कई मामलों में अधिकारियों ने पहले से ठेकेदारों से काम करवा लिया, फिर बाद में उनके पक्ष में टेंडर जारी कर दिए। इस तरह पारदर्शिता की धज्जियां उड़ाई गईं। वहीं कई इंजीनियरों पर कमीशनखोरी के आरोप भी लगे हैं, जिनकी अलग से जांच चल रही है।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने साफ किया है कि घटिया निर्माण कार्य किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कई सड़कों की टारिंग के अगले साल ही सड़कें उखड़ रही हैं, जो सीधे तौर पर लापरवाही और भ्रष्टाचार का संकेत है।
यह भी पढ़ें : HC की फटकार के बाद सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, हर कर्मचारी को ट्राइबल क्षेत्र में सेवाएं देना अनिवार्य
उन्होंने जनता से अपील की है कि अगर कहीं भी घटिया निर्माण कार्य या अनियमितता नजर आए, तो विभाग को सीधे शिकायत करें। उन्होंने यह भी कहा कि दोषी पाए गए ठेकेदारों को दोबारा काम नहीं मिलेगा और संबंधित इंजीनियरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।