#अपराध
October 11, 2025
हिमाचल BJP अध्यक्ष का भाई पांच दिन के रिमांड पर भेजा, मेडिकल ऑफिसर की देखरेख में होगी पूछताछ
आरोपी अभी अस्पताल में है भर्ती, युवती ने लगाए हैं नीचता के आरोप
शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल के भाई और सोलन के नामी वैद्य 81 वर्षीय राम कुमार बिंदल की गिरफ्तारी के बाद अब मामला सिर्फ कानून तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रदेश की सियासत में भी हलचल तेज हो गई है। आरोपी पर 25 वर्षीय युवती से उपचार के बहाने दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। युवती की शिकायत पर सोलन पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी राम कुमार को गिरªतार कर लिया। पुलिस जब आरोपी को मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची तो अचानक आरोपी ने सीने में दर्द की शिकायत की। जिसके चलते उसे अस्पताल में ही भर्ती करवाना पड़ा।
आज शनिवार की शाम को पुलिस ने आरोपी को सोलन कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। हालांकि आरोपी फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, इसलिए कोर्ट ने पुलिस को मेडिकल ऑफिसर की मौजूदगी में ही पूछताछ करने की हिदायत दी है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू की पत्नी MLA कमलेश की बढ़ेंगी मुश्किलें, देहरा उपचुनाव में पैसा बांटने पर दायर की याचिका
मामला 7 अक्टूबर का है। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता 25 वर्षीय युवती वैदिक उपचार कराने के लिए आरोपी वैद्य के पास पहुंची थी। वहां आरोपी ने बीमारी का बहाना बनाकर पहले नसें दबाईं और फिर कथित रूप से युवती को प्राइवेट पार्ट की जांच के नाम पर छुआ, उसके साथ जबरदस्ती की। युवती ने किसी तरह खुद को छुड़ाकर बाहर आकर इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। इसके बाद 8 अक्टूबर को सोलन महिला थाना में एफआईआर दर्ज की गई और शुक्रवार शाम को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP में CM पद पर मचा घमासान: नेताओं के बाद अब पदाधिकारियों-समर्थकों में छिड़ी जं*ग
गिरफ्तारी के बाद आरोपी की तबीयत बिगड़ गई। सीने में दर्द की शिकायत पर उसे सोलन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों की अनुमति के बाद शनिवार शाम कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने 5 दिन का पुलिस रिमांड मंजूर किया। अदालत ने साफ कहा है कि पूछताछ मेडिकल ऑफिसर की निगरानी में ही हो सकेगी।
इस मामले में हिमाचल प्रदेश महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। आयोग की चेयरपर्सन विद्या नेगी ने सोलन के एसपी गौरव सिंह से फोन पर बात कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि आरोपी प्रभावशाली और राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखता हैए इसलिए जांच में किसी भी प्रकार का राजनीतिक दबाव नहीं आना चाहिए। उन्होंने भाजपा से भी अपेक्षा की है कि वह जांच में पूरी पारदर्शिता से सहयोग करे।
आरोपों के बाद प्रदेश की सियासत भी गरमाने लगी है। महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब एक बेटी के साथ इतनी घिनौनी वारदात हुई है तो भाजपा नेताओं की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा — “अब नारा ‘बेटी बचाओ’ नहीं, ‘भाजपा से बेटी बचाओ’ देना चाहिए।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू से रजनी पाटिल ने बंद कमरे में की चर्चा, संगठन में बड़े बदलाव के संकेत
महिला कांग्रेस ने पीड़िता को तत्काल सुरक्षा देने की मांग की है। उनका कहना है कि मामला हाई प्रोफाइल होने के कारण युवती पर दबाव या खतरा बढ़ सकता है। इसलिए उसे पुलिस प्रोटेक्शन दी जानी चाहिए ताकि न्याय की प्रक्रिया निष्पक्ष और सुरक्षित ढंग से पूरी हो सके।
आरोपी राम कुमार बिंदल सनातन धर्म मंदिर ट्रस्ट के प्रधान हैं और लंबे समय से आरएसएस (RSS) से जुड़े रहे हैं। उनके पिता सोलन के प्रसिद्ध वैद्य रहे हैं। राजनीतिक और सामाजिक दायरे में उनका नाम काफी प्रभावशाली माना जाता है। इसी कारण इस केस ने राजनीतिक रंग ले लिया है।