#राजनीति
October 11, 2025
CM सुक्खू की पत्नी MLA कमलेश की बढ़ेंगी मुश्किलें, देहरा उपचुनाव में पैसा बांटने पर दायर की याचिका
भाजपा प्रत्याशी रहे होशियार सिंह ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका
शेयर करें:
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर सियासी तूफान उठने वाला है। देहरा उपचुनाव के दौरान आचार संहिता में कथित रूप से महिला मंडलों को पैसे बांटने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी और देहरा की विधायक कमलेश ठाकुर के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। जिससे उनके लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
यह जनहित याचिका देहरा के पूर्व विधायक और भाजपा प्रत्याशी रहे होशियार सिंह ने दायर की है। उन्होंने याचिका में गंभीर आरोप लगाते हुए मांग की है कि कमलेश ठाकुर को अयोग्य घोषित किया जाए, क्योंकि आचार संहिता के दौरान सरकारी तंत्र के जरिए महिला मंडलों को लाखों रुपये बांटे गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP में CM पद पर मचा घमासान: नेताओं के बाद अब पदाधिकारियों-समर्थकों में छिड़ी जं*ग
मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावलिया और न्यायाधीश जियालाल भारद्वाज की खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता को 5 लाख रुपये कोर्ट में जमा करने का आदेश दिया है। अदालत ने कहा कि पहले याचिकाकर्ता अपने इरादों की बोनाफाइड मंशा दिखाए, उसके बाद ही अगली सुनवाई होगी और आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
पूर्व विधायक होशियार सिंह ने आरोप लगाया है कि चुनाव से 10 से 15 दिन पहले कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक और वेलफेयर डिपार्टमेंट के माध्यम से महिला मंडलों को 50-50 हजार रुपये बांटे गए। उन्होंने कहा कि यह कदम वोटरों को प्रभावित करने के लिए उठाया गया था, जो चुनाव आचार संहिता का सीधा उल्लंघन है।
इस मामले के सामने आने के बाद हिमाचल में सियासी तापमान बढ़ गया है। भाजपा ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार लोकतंत्र और चुनाव प्रक्रिया के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपा नेताओं का कहना है कि मुख्यमंत्री की पत्नी पर लगे आरोप गंभीर हैं और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू से रजनी पाटिल ने बंद कमरे में की चर्चा, संगठन में बड़े बदलाव के संकेत
मामले के तूल पकड़ने के बाद कांग्रेस खेमे में भी हलचल मच गई है। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि सरकार इस केस को लेकर रणनीतिक रूप से बचाव की तैयारी में जुट गई है। यदि आरोपों की जांच शुरू होती है तो यह कांग्रेस सरकार के लिए बड़ा राजनीतिक झटका साबित हो सकता है।
हाईकोर्ट ने फिलहाल प्रतिवादियों को नोटिस जारी नहीं किया है। 5 लाख रुपये जमा करवाने के बाद अगली सुनवाई में तय होगा कि मामले की विस्तृत सुनवाई होगी या नहीं। राजनीतिक हलकों में इसे 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा राजनीतिक मोड़ माना जा रहा है।