#अपराध

September 6, 2025

हिमाचल में महिला ने उफनती सतलुज नदी में लगा दी छलांग, तलाश में जुटी पुलिस

महिला ने क्यों उठाया ऐसा कदम, अभी तक नहीं हुआ खुलासा

शेयर करें:

bilaspur woman satluj river

बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने उफनती सतलुज नदी में छलांग लगा दी है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर महिला की तलाश में जुट गई है। मामला बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले दतनगर क्षेत्र में शुक्रवार को सामने आया है। 

महिला ने लगाई सतलुज में छलांग

मामले में एक महिला के सतलुज नदी में संदिग्ध परिस्थितियों में छलांग लगा दी। जिसके चलते महिला सतलुज की उफनती लहरों में कुछ ही क्षणों बाद लापता हो गई। इस खबर से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। महिला की पहचान रेखा देवी के रूप में हुई है, जो घुमारवीं क्षेत्र की निवासी हैं और अश्वनी सांख्यान की पत्नी हैं। महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: हेलीपैड के पास मिला इंसान का सि*र, किसी बड़ी साजिश की आशंका !

लोगों ने दतनगर पुल के पास देखी थी महिला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार को रेखा देवी को दतनगर पुल के समीप देखा गया था, जिसके कुछ समय बाद वह सतलुज नदी में लापता हो गईं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला ने खुद नदी में छलांग लगाई हो, हालांकि इस संबंध में पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

 

यह भी पढ़ें : कुल्लू लैंडस्लाइड: कश्मीरी युवकों की ऑटो में देह लेने से परिजनों ने किया इंकार, किए एयरलिफ्ट

गोताखोर की टीम को बुलाया

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तथा आपदा प्रबंधन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। डीएसपी नरेश शर्मा ने बताया कि रेखा देवी की तलाश के लिए विशेष गोताखोर दल को बुलाया गया है और नदी में तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल हाईकोर्ट की HRTC को सख्त चेतावनी: 3 सप्ताह में एरियर भुगतान नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई

पुलिस कारणों की जांच में जुटी

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार से भी पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे की संभावित वजहों का पता लगाया जा सके। स्थानीय प्रशासन भी मामले पर नजर बनाए हुए है। रेखा देवी के अचानक लापता होने की खबर से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा इलाका सदमे में है। कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तलाश में सहायता करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें :राजस्थान से हिमाचल आईं थी ये देवी मां, पृथ्वीराज चौहान से जुड़ा है इतिहास

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और जांच पूरी होने तक संयम बनाए रखने की अपील की है। नदी में जलस्तर अधिक होने और तेज बहाव के कारण सर्च ऑपरेशन में मुश्किलें आ रही हैंए लेकिन टीमें लगातार प्रयासरत हैं।

 

(यह खबर आगे की जानकारी मिलते ही अपडेट की जाएगी)

 

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख