#अपराध
October 26, 2025
हिमाचल: सड़क किनारे बाइक खड़ी कर गोबिंद सागर झील में कूद गया युवक, घर से ये कह निकला था
तीन महीने पहले छोड़ दी थी नौकरी, तलाश में जुटी गोताखोर की टीम
शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां एक युवक ने सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी की और फिर गोबिंद सागर झील में छलांग लगा दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है। युवक ने ऐसा क्यों किया, इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने बाइक के पंजीकरण से युवक के परिजनों से संपर्क साध लिया है। वहीं झील में युवक की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार दोपहर के समय एक युवक कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी के पास अपनी बाइक सड़क किनारे खड़ी कर गोबिंद सागर झील में कूद गया। बताया जा रहा है कि युवक को ऐसा करते एक टैक्सी चालक ने देख लिया और उसने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और झंडूता पुलिस थाने को मामले की सूचना दी गई।
यह भी पढ़ें : विक्रमादित्य सिंह ने किया मोदी सरकार का गुणगान, बोले- हर संभव सहायता मिली
पुलिस ने घटनास्थल पर जांच के दौरान लगभग 200 मीटर की दूरी पर बाइक (HP 21C-8808) लावारिस हालत में पाई। इसके साथ ही एक हेलमेट और बैग भी बरामद हुआ। पंजीकरण नंबर के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान राजीव कुमार (28) पुत्र जागीर सिंह निवासी गांव अंबोहा डाकघर रोपड़ी जिला हमीरपुर के रूप में की।
यह भी पढ़ें : BREAKING हिमाचल: पति ने बेरहमी से रे*त दिया पत्नी का गला, मासूम बेटी से छीन ली मां
पुलिस ने परिजनों से संपर्क कर उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार राजीव अविवाहित था और मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। उसने कुछ समय पहले अपनी बद्दी में कंपनी की नौकरी भी छोड़ दी थी। घटना वाले दिन सुबह वह अपने घर से यह कहकर निकला था कि वह बद्दी से अपना सामान लेने जा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: "मेरी नहीं-तो किसी की नहीं"... युवती ने शादी से किया इनकार - सिरफिरे आशिक ने रे*त दिया गला
डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि युवक की खोज के लिए बीबीएमबी के विशेषज्ञ गोताखोरों को बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं ताकि लापता युवक को जल्दी से जल्दी झील से बाहर निकाला जा सके। पुलिस के अनुसार परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद ही युवक के इस कदम के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी। फिलहाल झील के आसपास खोज अभियान जारी है और स्थानीय प्रशासन ने भी राहत एवं बचाव दल को मौके पर तैनात किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: जवान इंद्र सिंह को सैन्य सम्मान से दी अंतिम विदाई, मासूम बेटी के सिर से उठा पिता का साया
इस सनसनीखेज घटना से इलाके में शोक और तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग और पड़ोसी राजीव की तलाश में जुटे हैं। यह हादसा समाज में मानसिक स्वास्थ्य और अकेलेपन की चुनौतियों की गंभीरता को भी सामने लाता है।