#अपराध

October 26, 2025

हिमाचल: बेरहम पति ने मासूम बेटी के सामने मौ*त के घाट उतारी पत्नी, फिर पहुंच गया थाने

हिमाचल में पति ने कर दिया पत्नी का मर्डर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शेयर करें:

Manali-husband-wife-News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाने वाले पति ने अपनी ही पत्नी की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी है। हत्या की इस वारदात के सामने आने के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मनाली में पत्नी की बेरहमी से हत्या

मिली जानकारी के अनुसार यह मामला कुल्लू जिला की पर्यटन नगरी मनाली से सामने आई है। मनाली के अलेओ गांव में एक किराए के मकान में पति ने अपनी ही पत्नी का गला रेतकर बेरहमी से कत्ल कर दिया। यह घटना इतनी वीभत्स थी कि इलाके में दहशत फैल गई और हर कोई यह सवाल पूछता नजर आया कि आखिर एक पति इतना बेरहम कैसे हो सकता है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: "मेरी नहीं-तो किसी की नहीं"... युवती ने शादी से किया इनकार - सिरफिरे आशिक ने रे*त दिया गला

पेंटर पति ने रेत दी पत्नी की गर्दन

जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान रोहित कुमार (उम्र 37 वर्ष) निवासी मंगलपुर जिला पश्चिम चंपारण बिहार के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ वर्षों से मनाली में बतौर पेंटर काम करता था और गांव अलेओ में श्री रामनाथ के मकान में अपनी पत्नी निधि और छोटी बेटी के साथ किराए पर रह रहा था। शनिवार सुबह किसी बात को लेकर पति.पत्नी के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर रोहित ने रसोई में रखे धारदार हथियार से पत्नी का गला काट दिया।

 

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने खुद पुलिस थाने में आकर घटना की शिकायत दी। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका पत्नी से झगड़ा हो गया है और मारपीट के बाद वह नहीं उठ रही है। घटना की सूचना मिलते ही जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो महिला मृत पाई गई। इसके बाद जब जांच शुरू की तो मामला कुछ और ही निकला और फौरन आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने तोड़ी 4  नशा तस्करों की कमर, 2 के मकान पर चलाया बुलडोजर; दो कब्जे में लिए

मासूम बच्ची से छीन ली मां

पुलिस सूत्रों के अनुसार घटना के समय उनकी छोटी बेटी घर पर ही मौजूद थी, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि उसने यह भयावह दृश्य देखा या नहीं। लेकिन इस मासूम बच्ची पर इस वारदात का गहरा मानसिक असर पड़ना तय है। यह घटना उन वादों और कस्मों को झुठला गई, जो एक जोड़ा विवाह के समय एक.दूसरे से खाता है। रोहित ने जिस हाथ से कभी पत्नी का हाथ थामा था, उसी हाथ से उसने उसकी गर्दन पर वार किया। पड़ोसियों ने जब कमरे से चीखें सुनीं तो दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक निधि खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी थी। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल : दीवाली मनाकर ड्यूटी पर लौटा था जवान, आज परिवार को मिली शहादत की खबर

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सूचना मिलते ही मनाली पुलिस स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची। एसएचओ और फॉरेंसिक यूनिट ने मौके की जांच की और घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया।
आरोपी रोहित कुमार को मौके पर ही हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं है। शुरुआती जांच में पारिवारिक कलह और शक को कारण बताया जा रहा है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।

 

यह भी पढ़ें : सिंगर हंसराज रघुवंशी को लॉरेंस-बराड़ गैंग ने दी धम*की , कहा- नहीं दिए पैसे तो कर देंगे खत्म!

पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा जाएगा

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू भेज दिया है। डीएसपी मनाली ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह एक पारिवारिक हत्या का मामला प्रतीत होता है। आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। आगे की जांच जारी है ताकि हत्या की वास्तविक वजह पता चल सके।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुलिस की वर्दी पहन बाजार में घूमती मिली महिला, शादी के दूसरे दिन से चल रही थी फरार

इलाके में दहशत और मातम का माहौल

इस सनसनीखेज हत्या की खबर फैलते ही अलेओ और आसपास के क्षेत्रों में सन्नाटा पसर गया। स्थानीय लोगों ने इसे दिल दहला देने वाली घटना बताया। कई लोगों ने कहा कि यह जोड़ा अक्सर सामान्य जीवन जीता नजर आता था और किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि ऐसा हत्याकांड उनके घर में घट जाएगा।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख