#राजनीति
October 26, 2025
विक्रमादित्य सिंह ने किया मोदी सरकार का गुणगान, बोले- हर संभव सहायता मिली
पाहल में बोले पीडब्ल्यूडी मंत्री- दो विभागों को मिले 4500 करोड़
शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुखिया सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित लगभग सभी कांग्रेस नेता केंद्र की मोदी सरकार पर हिमाचल के साथ भेदभाव के आरोप लगाते हैं। सीएम सुक्खू सहित अन्य नेताओं का कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार होने के चलते केंद्र की मोदी सरकार हिमाचल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और उचित आर्थिक सहायता प्रदान नहीं कर रही है। लेकिन इस सब से अलग सुक्खू सरकार के ही एक मंत्री केंद्र की मोदी सरकार का जमकर गुणगान कर रहे हैं। उनका कहना है कि केंद्र सरकार हर संभव सहायता प्रदान कर रही है।
यह मंत्री कोई और नहीं बल्कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार में लोक निर्माण विभाग का जिम्मा संभाल रहे मंत्री विक्रमादित्य सिंह हैं। मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण के पाहल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार का गुणगान किया है। उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को हर संभव सहायता दी है और पिछले ढाई साल में दो महत्वपूर्ण विभागों लोक निर्माण और शहरी विकास को कुल 4500 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद मिली है।
यह भी पढ़ें : BREAKING हिमाचल: पति ने बेरहमी से रे*त दिया पत्नी का गला, मासूम बेटी से छीन ली मां
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नवंबर माह में पूरे प्रदेश में 1500 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजनाओं का जाल बिछाने की मंजूरी मिलने जा रही है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों सड़कों का जाल बिछेगा और निर्माण कार्य पूरे होंगे जिससे लाखों लोगों को लाभ पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: "मेरी नहीं-तो किसी की नहीं"... युवती ने शादी से किया इनकार - सिरफिरे आशिक ने रे*त दिया गला
सूत्रों की मानें तो जहां प्रदेश की कांग्रेस सरकार समय.समय पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाती रही है कि हिमाचल को पर्याप्त आर्थिक मदद नहीं दी जा रही, वहीं उनके ही मंत्री आज खुलेआम केंद्र की तारीफ कर रहे हैं। यह विरोधाभास राज्य की राजनीति में नए बहस और चर्चाओं को जन्म दे रहा है।
लोगों को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने बताया कि पाहल पंचायत में पिछले ढाई साल में 22 लाख रुपए के विकास कार्य सम्पन्न किए जा रहे हैं। उन्होंने बमौत लिंक मार्ग और चेवला.टबोग सड़क के लिए शीघ्र बजट प्रावधान करवाने की बात कही। साथ ही पंचायत और स्कूलों के विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से कुल 5 लाख रुपए देने की घोषणा की, जिसमें रसोई घर निर्माण, शौचालय मरम्मत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए छात्राओं को अतिरिक्त राशि शामिल है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने तोड़ी 4 नशा तस्करों की कमर, 2 के मकान पर चलाया बुलडोजर; दो कब्जे में लिए
मंत्री ने पाहल पंचायत में नेहवट घैणी.देवीदार सड़क, नयासेर खड्ड पर पुल निर्माण और पाहल.बैला घाट.कोटला सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया। साथ ही राजकीय उच्च विद्यालय बमोत में परीक्षा केंद्र का भी लोकार्पण किया गया। लोक निर्माण मंत्री ने कायना स्कूल में साइंस लैब का लोकार्पण किया। इस लैब में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के अत्याधुनिक उपकरण होंगे। उन्होंने मिडिल स्कूल के तीन नए कमरे और बहुउद्देशीय भवन निर्माण के लिए भी निधि की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 100 स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड लागू किया जा रहा है और शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दीवाली मनाकर ड्यूटी पर लौटा था जवान, आज परिवार को मिली शहादत की खबर
जनसभा में केंद्रीय वित्तीय सहायता और विकास कार्यों की तारीफ करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार हिमाचल के विकास में संवेदनशील और सक्रिय है। उन्होंने कहा कि हम हर लक्ष्य को हासिल करेंगे। भले इसमें समय लगे, लेकिन निर्धारित लक्ष्य पूरे होंगे।