#अपराध
October 26, 2025
हिमाचल: "मेरी नहीं-तो किसी की नहीं"... युवती ने शादी से किया इनकार - सिरफिरे आशिक ने रे*त दिया गला
सिरफिरे आशिक ने कॉलेज छात्रा पर कर दिया ह*मला
शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश में स्कूल कॉलेज जाती लड़कियों से अकसर छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती रहती हैं। लेकिन बीते रोज चंबा जिला में कॉलेज की छात्रा के साथ हुई सनसनीखेज वारदात ने अभिभावकों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। मेरी नहीं तो किसी और की भी नहीं कहावत को सच करते हुए एक सिरफिरे आशिक ने युवती की गर्दन पर तेजधार चाकू से हमला कर दिया। युवती का कसूर सिर्फ इतना ही था, कि वह युवक को शादी से इंकार कर रही थी।
बताया जा रहा है कि युवती हरदासपुरा मोहल्ला की रहने वाली है और शनिवार को कॉलेज जा रही थी। इसी दौरान चंबा शहर के पास स्थित बारगाह में एक युवक ने उसका रास्ता रोक लिया। युवक द्वारा युवती से एक तरफा प्यार की आशंका जताई जा रही है। लेकिन युवती के इंकार से वह सिरफिरा आशिक बौखला गया और उसने इस वारदात को अंजाम दे डाला। इस हमले से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहीं पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को मौके पर ही हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिस ने तोड़ी 4 नशा तस्करों की कमर, 2 के मकान पर चलाया बुलडोजर; दो कब्जे में लिए
पुलिस की प्रारंभिक जांच में आरोपी की पहचान अर्जुन वीर सिंह, निवासी अमृतसर पंजाब के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ समय से चंबा के एक सैलून में काम कर रहा था। वहीं पीड़िता हरदासपुरा मोहल्ला की रहने वाली है और चंबा कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से युवती पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन युवती ने उसे कई बार साफ इंकार कर दिया। आरोपी उसे फोन पर और कॉलेज के बाहर पीछा कर परेशान करता था। लगातार उत्पीड़न से तंग आकर छात्रा ने शनिवार सुबह महिला थाना बारगाह में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : दीवाली मनाकर ड्यूटी पर लौटा था जवान, आज परिवार को मिली शहादत की खबर
बताया जा रहा है कि जैसी ही युवती पुलिस थाना की ओर जाने लगी तो युवक ने उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे युवती बुरी तरह से घायल हो गई। पास से गुजर रहे लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, मगर वह भागने लगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना सदर चंबा की टीम एसएचओ सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें : सिंगर हंसराज रघुवंशी को लॉरेंस-बराड़ गैंग ने दी धम*की , कहा- नहीं दिए पैसे तो कर देंगे खत्म!
घायल युवती को तुरंत चंबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि युवती की गर्दन पर 7 सेंटीमीटर लंबा और लगभग 2.5 सेंटीमीटर गहरा घाव है। हालांकि हालत अब स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार समय पर अस्पताल पहुंचने से उसकी जान बच गई, वरना हमला घातक साबित हो सकता था।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुलिस की वर्दी पहन बाजार में घूमती मिली महिला, शादी के दूसरे दिन से चल रही थी फरार
एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी ने युवती की गर्दन पर चाकू से वार किया है। उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह एकतरफा प्यार का मामला प्रतीत होता है। आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। जांच में सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है।