#अपराध

July 2, 2025

हिमाचल पुलिस को देख युवक ने बदला रास्ता, चिट्टे का पॉलिथीन झाड़ियों में फेंका- पहुंचा सलाखों के पीछे

पुलिस ने लगाया था नाका- युवक के चेहरे का उड़ा रंग

शेयर करें:

Chitta Smuggler

ऊना। हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में आए दिन पुलिस टीम द्वारा कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया जा रहा है। अब ताजा मामला हिमाचल के ऊना जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

नशे समेत युवक अरेस्ट

पुलिस टीम को ये सफलता नाकाबंदी के दौरान मिली है। पुलिस टीम ने युवक से हेरोइन (चिट्टे) की खेप भी बरामद की। आरोपी युवक ने हेरोइन (चिट्टे) की खेप एक पॉलिथीन में छिपाई हुई थी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बुजुर्ग दंपति को नींद से उठने तक का नहीं मिला मौक, पानी के सैलाब में मकान समेत बहे दोनों

पुलिस टीम ने लगाया था नाका

मिली जानकारी के अनुसार, बीते कल पुलिस थाना अंब के तहत घेवट बेहड़ में पुलिस टीम ने नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। 

युवक के चेहरे का रंग उड़ा

इसी बीच मुबारिकपुर की तरफ से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर युवक घबरा गया। उसके चेहरे का रंग उड़ गया और वो वहां से मुड़ गया। मगर पुलिस जवानों की नजर उस पर पड़ गई। पुलिस टीम ने उसे रुकने के लिए कहां, लेकिन उसने अनसुना कर दिया और मौके से भागने लगा।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बादल फटने के बाद हाहाकार : 16 लोग लापता, अंधेरे में 100 गांव- 3 जिले अलर्ट पर

झाड़ियों में फेंका पॉलिथीन

इतना ही नहीं भागते हुए युवक ने अपनी जेब से एक पॉलिथीन की पुड़िया निकाल कर सड़क के पास झाड़ियों फेंक दी। हालांकि, वो भागने में नाकामयाब रहा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस टीम ने युवक को हिरासत में लेकर पुड़िया की जांच की तो पुड़िया में से हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुआ।

छिपाया था चिट्टा (हेरोइन)

इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान देवांशु शांडिल के रूप में हुई है- जो कि राम नगर के वार्ड नंबर-5 का रहने वाला है। पुलिस टीम ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि DSP अंब वसुधा सूद ने की है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मौसम का तांडव : एक ही रात में फटे 17 बादल, 18 ने गंवाया जीवन- दर्जनों लापता

नशे के दलदल में फंस रहे युवा

चिंताजनक बात यह है कि नशे का यह कारोबार सिर्फ स्थानीय स्तर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसका जाल अंतरराष्ट्रीय तस्करों तक फैला हुआ है। बाहरी राज्यों से आने वाले अपराधी भी इस गोरखधंधे में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सीमावर्ती राज्य जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर से मादक पदार्थ हिमाचल में लाए जा रहे हैं और यहां के युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेला जा रहा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी बारिश के बाद ब्यास नदी में तैरती मिली महिला की देह, लकड़ियों के जत्थे के पास पड़ी थी

धड़ल्ले से हो रही नशा तस्करी

हिमाचल पुलिस इस बढ़ते खतरे को रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। नियमित चेकिंग, स्पेशल ऑपरेशनों और गुप्त सूचनाओं के आधार पर कई तस्करों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। फिर भी कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला जैसे जिले नशा तस्करी के बड़े केंद्र बनते जा रहे हैं। यह न सिर्फ एक सामाजिक संकट है, बल्कि हिमाचल की शांत और धार्मिक छवि पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है। समय आ गया है कि नशे के खिलाफ सरकारी एजेंसियों के साथ-साथ समाज भी एकजुट होकर लड़ाई लड़े, ताकि प्रदेश की आने वाली पीढ़ी को इस अंधेरे दलदल से बाहर निकाला जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख