#हादसा

July 2, 2025

हिमाचल में भारी बारिश के बाद ब्यास नदी में तैरती मिली महिला की देह, लकड़ियों के जत्थे के पास पड़ी थी

स्थानीयों ने देखा तो उड़े होश, कपड़े भी नहीं थे शरीर पर, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शेयर करें:

 dead body found

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला स्थित ज्वालामुखी क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब व्यास नदी में बहकर आई लकड़ियों के बीच एक अज्ञात महिला का शव दिखाई दिया। यह शव घुरकाल क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल के नीचे फंसा मिला, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी।

60 साल बताई जा रही महिला की उम्र

सूचना मिलते ही डीएसपी ज्वालामुखी आर. पी. जसवाल के नेतृत्व में एसआई नाजर सिंह की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। शुरुआती जांच में मृतक महिला की उम्र लगभग 55 से 60 वर्ष के बीच बताई जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि शव के शरीर पर कोई कपड़े नहीं मिले, जिससे यह आशंका और भी गहरी हो गई है कि महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मौसम का तांडव : एक ही रात में फटे 17 बादल, 18 ने गंवाया जीवन- दर्जनों लापता

देहरा मॉर्चुरी में रखवाया गया शव

पुलिस ने महिला के शव को पहचान के लिए देहरा स्थित मॉर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया है। देहरा एसपी मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आस-पास के सभी थानों को महिला की पहचान को लेकर सूचना भेज दी गई है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज नहीं है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में बादल फटने के बाद हाहाकार : 16 लोग लापता, अंधेरे में 100 गांव- 3 जिले अलर्ट पर

72 घंटे में होगा पोस्टमॉर्टम

पुलिस ने शव का 72 घंटे के भीतर पोस्टमॉर्टम करवाने की प्रक्रिया तय की है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि यह शव कुल्लू क्षेत्र में भारी बारिश के बाद व्यास नदी में आई बाढ़ के कारण बहकर कांगड़ा तक पहुंचा हो सकता है। नदी के तेज बहाव के कारण महिला कैसे और कहां से बहकर आई, यह अभी जांच का विषय है।

पुलिस की अपील

ज्वालामुखी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी के क्षेत्र में इस उम्र की महिला की गुमशुदगी हुई है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें, ताकि शव की पहचान सुनिश्चित की जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

Related Tags:
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख