#अपराध
June 24, 2025
हिमाचल घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों को लोकल युवकों ने पी*टा, महिला से की बदसलूकी
पीड़ित की अपील से हिमाचल की टूरिज्म छवि पर लगा दाग जानें क्या बोला
शेयर करें:
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए दुनियाभर में मशहूर है। एक प्रमुख पर्यटन राज्य के रूप में जाना जाता है। हर साल लाखों सैलानी यहां की वादियों में सुकून तलाशने आते हैं, लेकिन हाल के दिनों में पर्यटकों के साथ हो रही मारपीट की घटनाएं प्रदेश की पर्यटन छवि पर सवाल खड़े कर रही हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली से सामने आया है। यहां हरियाणा के पर्यटकों के साथ हुई मारपीट की घटना ने प्रदेश की शांत और मेहमाननवाज छवि को गहरा धक्का पहुंचाया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल हाईकोर्ट से भाजपा नेताओं को राहत, बिंदल-सुखराम की बढ़ी जमानत अवधि; जानें मामला
पर्यटन नगरी मनाली में हरियाणा के पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पर्यटक का आरोप है कि स्थानीय युवकों ने ना सिर्फ उनके साथ मारपीट की। बल्कि जीप ड्राइवर ने उनकी पत्नी दीपिका का गला पकड़ कर उसे नीचे धकेल दिया, जिससे उसकी गोद में बैठी 4 महीने की बेटी भी गिर गई।
सैलानियों की शिकायत पर मनाली पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। हालांकि मारपीट करने वाले युवक मौके से फरार हो गए हैं, जिन्हें पुलिस तलाश करने में जुटी हुई है। पुलिस को सौंपी शिकायत में हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले 36 वर्षीय प्रदीप ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ मनाली घूमने आए थे। यहां पर उन्होंने सोमवार को स्कूटी किराये पर ली और वशिष्ठ गांव में घूमने के लिए गए।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 24 छात्राओं से गंदी हरकत करने वाले शिक्षक पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई
प्रदीप ने बताया कि जब वह शाम को स्कूटी वापस करने आ रहे थे, तभी मिशन रोड पर सड़क पर जाम लगा था। जाम में फंसे कुछ लोकल लोगों ने उनसे स्कूटी आगे से हटाने को कहा।
इस बात को लेकर बहस शुरू हो गई। बहस मारपीट में बदल गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि लोकल लोगों ने चार माह की बच्ची के साथ स्कूटी पर बैठी उसकी पत्नी को गले से पकड़ लिया और खींच कर नीचे फेंक दिया। जिससे पत्नी गोद में चार माह की बच्ची सहित सड़क पर गिर गई।
घटना के बाद जब प्रदीप का एक रिश्तेदार मदद को आगे आया तो मौके पर मौजूद कुछ अन्य स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए और उन्होंने भी मारपीट शुरू कर दी। देखते ही देखते सड़क पर अफरा.तफरी मच गई और लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। वहीं जाम लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा और एसएचओ मुनीश राज शर्मा ने बताया कि पर्यटकों की शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 126(2), 115(2), 352, 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया गया है।
पीड़ित प्रदीप ने घटना के बाद गहरी नाराजगी जताई और कहा कि वह अपने छोटे बच्चों और पत्नी के साथ कुछ सुकून के पल बिताने मनाली आए थे, लेकिन जो अनुभव उन्हें मिला, वह बेहद डरावना और अपमानजनक था। उन्होंने कहा मैं हरियाणा और अन्य राज्यों के लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने परिवार को लेकर हिमाचल, खासकर मनाली न आएं। यहां आपकी सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है।
यह घटना हिमाचल प्रदेश जैसे पर्यटन पर निर्भर राज्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। ऐसे मामलों के कारण राज्य की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जो लंबे समय में पर्यटन व्यवसाय को नुकसान पहुंचा सकता है। लगातार सामने आ रहे इस तरह के मामलों से यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या प्रशासन टूरिस्ट फ्रेंडली माहौल देने में नाकाम साबित हो रहा है। स्थानीय लोगों और पर्यटकों के बीच तनावपूर्ण घटनाएं प्रदेश के लिए चेतावनी हैं। अगर समय रहते सख्त कदम न उठाए गए तो पर्यटन उद्योग की साख को गहरा नुकसान हो सकता है।