#अपराध

June 24, 2025

हिमाचल : 24 छात्राओं से गंदी हरकत करने वाले शिक्षक पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

शिक्षा संवाद में छात्राओं ने खोली आपबीती, स्कूल में मचा हड़कंप

शेयर करें:

Students Teacher Case

सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर स्थित राजगढ़ उपमंडल के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ में गुरु-शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाले सनसनीखेज मामले में अपडेट सामने आया है। यहां 24 से अधिक छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है।

आरोपी शिक्षक हुआ निलंबित

शिक्षा विभाग ने मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। फिलहाल, आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा है। शिक्षक पर आठवीं और दसवीं तक की छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं। अब एलिमेंट्री एजुकेशन के डिप्टी डायरेक्टर पीड़ित छात्राओं व अभिभावकों के बयान कलमबद्ध कर राज्य मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें : IGMC से गायब हुई बुजुर्ग महिला का 4 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, खोज के लिए SIT गठित

शिक्षा संवाद के दौरान हुआ बड़ा खुलासा

सूत्रों के अनुसार, बीते शुक्रवार को स्कूल में आयोजित ‘शिक्षा संवाद’ कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्राओं ने स्कूल की प्रिंसिपल को बताया कि एक शिक्षक लंबे समय से उनके साथ गंदी हरकतें कर रहा है। प्रिंसिपल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत यौन उत्पीड़न निवारण समिति की बैठक बुलाई और इसमें पीड़ित छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी शामिल किया गया।

 

24 छात्राओं ने सुनाई आपबीती

बैठक में जब 24 छात्राओं ने विस्तार से आपबीती सुनाई, तो माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। छात्राओं ने बताया कि शिक्षक उन्हें गलत तरीके से छूता था और उनके साथ बार-बार असहज व्यवहार करता था।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : नदी किनारे जाने से नहीं कतरा रहे पर्यटक, सेल्फी के चक्कर में अब तक 10 ने गंवाया जीवन

लोगों ने किया प्रदर्शन

घटना के बाद स्कूल में अभिभावकों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। बीते शनिवार को अभिभावकों मे स्कूल परिसर में विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू हो गई। लोगों का आरोप था कि स्कूल प्रशासन, खासतौर पर प्रिंसिपल, ने समय रहते कोई सख्त कदम नहीं उठाया। इसी बीच आरोपी शिक्षक TGT नॉन मेडिकल राकेश तोमरमौके से फरार हो गया। मगर देर रात पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया।

पुलिस ने हिरासत में लिया टीचर

पुलिस टीम द्वारा बीते रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश कर चार दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया। वहीं, रविवार दोपहर को जिला सिरमौर के उच्च शिक्षा उपनिदेशक ने प्रिंसिपल से आई जांच रिपोर्ट शिक्षा निदेशक को भेज दी थी। जिसके आधार पर शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षको को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : पड़ोसी निकला शैतान- वॉशरूम गई मासूम से युवक ने की नीचता, थाने पहुंचा परिवार

जानकारी देते हुए जिला सिरमौर के उच्च शिक्षा उपनिदेशक डॉक्टर हिमेंद्र बाली ने बताया कि आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एलिमेंट्री डिप्टी डायरेक्टर को छात्राओं और अभिभावक की रिपोर्ट तैयार कर राज्य मुख्यालय को भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख