#विविध

June 24, 2025

IGMC से गायब हुई बुजुर्ग महिला का 4 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, खोज के लिए SIT गठित

महिला की तलाश में दर-दर भटक रहा परिवार

शेयर करें:

Sanjogita Nag

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC से लापता हुई 76 वर्षीय महिला का चार दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया है। परिजनों और पुलिस टीम द्वारा लापता महिला को ढूंढने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है। बावजूद इसके महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

नहीं मिल रही लापता महिला

पुलिस टीम और परिजनों ने बीते कल कनलोग और आसपास के क्षेत्र में ड्रोन की मदद से महिला की तलाश की। मगर पुलिस के हाथ कुछ ना लगा। इतना ही नहीं पुलिस टीम ने महिला की तलाश के लिए एक विशेष टीम SIT गठित की है- जो दिन-रात चप्पे-चप्पे पर महिला को खोज रही है।

यह भी पढ़ें : पदम पैलेस में आज होगा स्व. वीरभद्र सिंह का चवरख, राज्यपाल-CM समेत कांग्रेस के दिग्गज होंगे शामिल

जंगल तक तलाश रही पुलिस

जांच को दौरान कनलोग में एक घर में लगे CCTV में महिला जाती हुई दिखाई दी थी। मगर उसके बाद वो कहां गई कुछ पता नहीं चल पाया है। इसी सूचना के आधार पर परिजनों और पुलिस टीम ने कनलोग के साथ लगते जंगलों में महिला की तलाश की। शहर में चार दिन के बाद भी महिला के बारे में कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों की चिंता बढ़ गई है। परिजन महिला की तलाश में दर-दर भटक रहे हैं।

IGMC से महिला गायब

बताया जा रहा है कि संकटमोचन क्षेत्र की 76 वर्षीय संजोगता नाग बीते 19 जून को IGMC अस्पताल से अचानक लापता हो गईं। वे अपनी बेटी के साथ इलाज के लिए अस्पताल पहुंची थीं, लेकिन न्यू OPD बिल्डिंग के पास अचानक अपनी बेटी से बिछड़ गईं। इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मानसून की चाल सुस्त : कई जिलों में अलर्ट के बाद भी नहीं बरसे बादल, जानें नया अपडेट

भूलने की बीमारी, शुगर की मरीज

परिजनों के अनुसार, संजोगता नाग शुगर की मरीज हैं और साथ ही उन्हें भूलने की बीमारी (डिमेंशिया) भी है। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से वे रास्ता भटक गई होंगी और खुद घर वापस नहीं लौट सकीं।

मां को ढूंढने में करें मदद

उनकी बड़ी बेटी नीरुपमा शर्मा ने मीडिया के माध्यम से शिमला वासियों से भावुक अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी को भी उनकी मां नजर आती हैं तो वे तुरंत परिवार या पुलिस को सूचित करें।

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू ने इस दिन बुलाई कैबिनेट बैठक, इन खास एजेंडों पर हो सकती है चर्चा; जानें डिटेल

कब और कहां देखी गईं?

संजोगता नाग को 19 जून दोपहर 1:37 बजे, IGMC की न्यू OPD बिल्डिंग से ऑकलैंड टनल की ओर सर्कुलर रोड की दिशा में जाते हुए देखा गया था। उस समय उन्होंने भूरे रंग का सूट, काला चश्मा और नीला सर्जिकल मास्क पहना हुआ था।

तलाश में भटक रहे परिजन

हालांकि, परिजन और पुलिस लगातार शिमला के अलग-अलग हिस्सों में उन्हें खोज रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है। कुछ लोगों ने उन्हें शहर के अलग-अलग इलाकों में देखने की अपुष्ट जानकारी जरूर दी है, पर उनकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें : सीएम सुक्खू ने लिखा PM मोदी को पत्र, इस ऐतिहासिक गलती को सुधारने में मांगा हस्तक्षेप

CCTV खंगाल रही पुलिस

परिजनों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी में दर्ज करवाई है। पुलिस भी सक्रिय रूप से तलाश में जुटी है। शहर में लगे CCTV की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके।

संपर्क नंबर जारी किए गए

नीरुपमा शर्मा और परिजनों ने नागरिकों से अपील करते हुए दो मोबाइल नंबर साझा किए हैं – 94592-24007 और 80917-05259। यदि किसी व्यक्ति को संजोगता नाग नजर आती हैं, तो वह इन्हीं नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सकता है। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि यदि कोई उन्हें देखे, तो उन्हें रोककर किसी सुरक्षित स्थान पर बैठाए और नजदीकी पुलिस स्टेशन या परिजनों को सूचित करे।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख