#अपराध

September 26, 2025

हिमाचल: महिला के आरोप पर बोले SDM, रोजाना करती थी फोन.. घर तक पहुंच गई थी..

तीन बार कर चुकी है शिकायत हर बार साबित हुए हैं निर्दोष

शेयर करें:

SDM bikas shukla

हमीरपुर। देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में अब बड़े प्रशासनिक अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगने लगे हैं। दो दिन पहले ही ऊना जिले के एसडीएम विश्व मोहन देव चौहान पर एक युवती ने उसके यौन शोषण के आरोप लगाए थे। वहीं अब प्रदेश के कुल्लू जिला में पूर्व में रहे एसडीएम विकास शुक्ला पर एक महिला ने दुष्कर्म के आरोप लगा कर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

महिला ने एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप

दरअसल हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के पूर्व एसडीएम रहे विकास शुक्ला पर एक महिला जो पंचायत सचिव है ने आरोप लगाए हैं कि विकास शुक्ला ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। इतना ही नहीं उसका दो बार गर्भपात भी करवाया। महिला ने न्याय पाने के लिए हिमाचल हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और न्याय की गुहार लगाई है। 

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और SDM ने किया 'कांड', पुलिस ने FIR नहीं की दर्ज- जानें पूरा मामला

एसडीएम ने दी अपनी प्रतिक्रिया

अब महिला के आरोप के बाद हमीरपुर जिला के सुजानपुर में एसडीएम के पद पर तैनात विकास शुक्ला ने एक वीडियो जारी कर उन पर लगाए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने महिला के सभी आरोपों को निराधार बताया है और हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं की बात कही है। एसडीएम ने कहा कि इन मामलों की पहले भी तीन स्तरों पर जांच हो चुकी है और हर बार वे निर्दोष पाए गए हैं।

एसडीएम बोले रोजाना करती थी फोन

बयान में विकास शुक्ला ने बताया कि कुल्लू में पोस्टिंग के दौरान महिला पंचायत सचिव उनसे छोटे-छोटे कामों के सिलसिले में मिलती रहती थी। धीरे-धीरे वह बार-बार रोजाना फोन करने और उनके पीछे आने लगी। उन्होंने कहा मैंने कई बार समझाया कि हमारी सरकारी जिम्मेदारियों के कारण व्यक्तिगत बातचीत सीमित रहनी चाहिए। इसके बावजूद महिला लगातार फोन करती रही और एक बार मेरे घर तक भी आ गई, जिसके बाद मुझे पुलिस को बुलाना पड़ा। जिससे वह भड़क गई और उसके बाद उसने मुझ पर इस तरह के आरोप लगाने शुरू कर दिए।

यह भी पढ़ें : कुल्लू दशहरा में 365 साल बाद ये देवता साहिब होंगे शामिल, 200 KM की पैदल यात्रा करेंगे तय

महिला से किया दुराचार

कुल्लू में SDM रहते समय उन पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, प्रताड़ना, जान से मारने की धमकी और दबाव डालकर बयान लिखवाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। राज्य के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस मामले को गंभीर मानते हुए पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव को ईमेल के माध्यम से तुरंत जांच शुरू करने और कार्रवाई करने के आदेश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुल पर स्किड हुई बाइक, पर्यटक सहित ब्यास नदी में जा गिरी; पंजाब से आया था घुमने

महिला की शिकायत और लापरवाही का आरोप

महिला का कहना है कि उसने इन घटनाओं की लिखित शिकायत 13 अक्टूबर 2024 को SP कुल्लू को दी थी। लेकिन पुलिस ने आरोपों को गंभीरता से लेने की बजाय मामले को दबाने और लीपापोती करने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भक्त की अनूठी भक्ति: मां ज्वालामुखी मंदिर में 36 लाख रुपये का किया गुप्त दान

उच्च न्यायालय का खटखटाया दरवाजा

कार्रवाई न होते देख महिला ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। एक अधिवक्ता द्वारा दायर याचिका पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने एसपी कुल्लू, महिला थाना कुल्लू, थाना प्रभारी कुल्लू और विकास शुक्ला सहित अन्य संबंधित लोगों से जवाब मांगा है। इसी बीच, सुंदरनगर के समाजसेवी अश्वनी सैनी ने यह मामला महिला आयोग तक पहुंचाया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

आगे की कार्रवाई

इस मामले में महिला की याचिका पर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने पुलिस महानिदेशक को जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, विकास शुक्ला का कहना है कि वे हर स्तर पर जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं और सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख