#हादसा
September 25, 2025
हिमाचल: पुल पर स्किड हुई बाइक, पर्यटक सहित ब्यास नदी में जा गिरी; पंजाब से आया था घुमने
नदी किनारे दलदल में गिरा बाइक सहित पर्यटक
शेयर करें:
देहरा (कांगड़ा)। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें कई घरों के चिराग बुझ रहे हैं तो कई लोग घायल हो रहे हैं। ऐसा ही एक भयानक हादसा हिमाचल के कांगड़ा जिला के पुलिस जिला देहरा में हुआ है। हादसे में एक बाइक सवार बाइक सहित पुल से सीधे नीचे नदी में जा गिरा। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में बाइक सवार की जान बच गई।
मिली जानकारी के अनुसार देहरा में ब्यास नदी पर बने पुल के पास गुरुवार को एक युवक अपनी बाइक सहित असंतुलित होकर पुल से नीचे जा गिरा। यह हादसा उस वक्त हुआ जब अमृतसर पंजाब से आया पर्यटक अपनी बाइक पर सवार होकर देहरा की ओर जा रहा था। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल की रेलिंग पार कर नीचे जा गिरा। सौभाग्यवश बाइक नदी के तेज बहाव वाले हिस्से में गिरने के बजाय किनारे के दलदली क्षेत्र में फंस गई, जिससे एक संभावित जानलेवा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल बिजली बोर्ड के रिटायर इंजीनियरों पर विजिलेंस ने दर्ज की FIR, इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड में हड़कंप
हादसे के समय पास ही मौजूद कुछ स्थानीय लोगों ने बिना देर किए तत्परता दिखाई और बाइक सवार को बाहर निकाल लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि बाइक एक मीटर और आगे गिरती तो पर्यटक सीधे ब्यास नदी की गहराई में समा सकता था जिससे उसकी जान पर बन आती। घटना की सूचना मिलते ही देहरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बताया कि घायल की स्थिति खतरे से बाहर है, और उसे हल्की खरोंचें आई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बाइक सवार ने पुल पर अचानक नियंत्रण खो दिया था। हालांकि पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि कहीं सड़क की स्थिति तेज रफ्तार या वाहन में आई तकनीकी खराबी इस दुर्घटना का कारण तो नहीं बनी। इस क्षेत्र में हालिया दिनों में लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है और विस्तृत जांच की बात कही जा रही है।
गौर करने वाली बात यह है कि इसी पुल के समीप दो दिन पहले भी एक बड़ा हादसा हुआ था जब एक अनियंत्रित ट्रक सड़क से फिसलकर सीधे एक होटल में घुस गया था। उस घटना में होटल के ढांचे और बाहर खड़ी कई गाड़ियों को भारी नुकसान हुआ था। हालांकि उस समय कोई जानमाल की हानि नहीं हुई लेकिन लगातार दो दिनों में हुए इन सड़क हादसों ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है।
स्थानीय निवासियों ने इन घटनाओं के बाद प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ब्यास पुल और उसके आस.पास के क्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। पुल पर न तो मजबूत सुरक्षा बैरियर हैं और न ही स्पष्ट चेतावनी संकेतक लगाए गए हैं। लोग मांग कर रहे हैं कि पुल पर शीघ्रातिशीघ्र स्टील रेलिंग्स, स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इस संवेदनशील क्षेत्र में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए स्थायी इंतजाम किए जाएं। साथ ही पुल की मरम्मत और चौड़ीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की जाए। यदि समय रहते इन हादसों से सबक नहीं लिया गया, तो अगली बार यह चूक किसी की जान पर भारी पड़ सकती है। प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि वह बिना देरी किए सुरक्षा उपायों को प्राथमिकता देगा।