#विविध

September 25, 2025

हिमाचल में भक्त की अनूठी भक्ति: मां ज्वालामुखी मंदिर में 36 लाख रुपये का किया गुप्त दान

ज्वालामुखी मंदिर में एक दिन में भक्तों ने चढ़ाया 41,36,826 का चढ़ावा

शेयर करें:

jawalamukhi temple

ज्वालामुखी (कांगड़ा)। शरदकालीन नवरात्रों के पावन अवसर पर हिमाचल प्रदेश के प्रमुख शक्तिपीठों में आस्था की लहरें उमड़ पड़ी हैं। मां के दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं का जनसैलाब मंदिरों की ओर उमड़ रहा है। खासतौर पर कांगड़ा जिले के विश्वविख्यात श्री ज्वालामुखी मंदिर में इस बार नवरात्रों के दौरान असाधारण उत्साह और भक्ति का नजारा देखने को मिल रहा है।

 

तीसरे नवरात्र पर मां के एक अज्ञात भक्त ने 36 लाख रुपये का गुप्त दान मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित कर सबको चौंका दिया। यह दान न केवल भक्ति की गहराई को दर्शाता है, बल्कि इस बात का प्रतीक भी है कि मां ज्वालामुखी में श्रद्धालुओं की आस्था कितनी अटूट और निःस्वार्थ है। 

ज्वालामुखी मंदिर में एक दिन में 41,36,826 का चढ़ावा

मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि केवल तीसरे दिन ही श्रद्धालुओं द्वारा कुल ₹41,36,826 का चढ़ावा मां को अर्पित किया गया, जिसमें यह गुप्त दान भी शामिल है। उन्होंने बताया कि नवरात्रों के चलते प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: मंगेतर फौजी ने ही शादी से एक दिन पहले छीनी थी अंशिका की सांसें, किए सनसनीखेज खुलासे

शक्तिपीठों में भक्ति का उमड़ा सागर

श्री ज्वालामुखी के साथ-साथ चामुंडा देवी, ब्रजेश्वरी देवी, नैना देवी, चिंतपूर्णी जैसे अन्य शक्तिपीठों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान समेत देशभर से भक्त मां के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सुबह से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतारें लग रही हैं और वातावरण ‘जय माता दी’ के जयकारों से गूंज रहा है।

मंदिर प्रशासन ने किए व्यापक इंतजाम

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने सुरक्षा, स्वच्छता और दर्शन व्यवस्था के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। महिला सुरक्षा कर्मियों की तैनाती, सीसीटीवी निगरानी, चिकित्सा सहायता केंद्र और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। प्रशासन का प्रयास है कि हर श्रद्धालु को सुगम और सुरक्षित दर्शन का अनुभव हो।

 

यह भी पढ़ें : CM सुक्खू की MLA पत्नी की बढ़ेंगी मुश्किलें, होशियार सिंह खटखटाएंगे हाईकोर्ट का दरवाजा, जानें क्यों

 

मंदिर अधिकारी ने सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी दिनों में नवरात्र की महाअष्टमी और महानवमी के अवसर पर भी भारी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अनुशासन और धैर्य बनाए रखें तथा प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: पुल पर स्किड हुई बाइक, पर्यटक सहित ब्यास नदी में जा गिरी; पंजाब से आया था घुमने

 

नवरात्रों का यह पावन पर्व न केवल मां शक्ति की उपासना का समय है, बल्कि यह हिमाचल जैसे देवभूमि में श्रद्धा, संस्कृति और परंपरा का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करता है। भक्तों की आस्था और सेवा भावना ने इस पर्व को एक बार फिर अत्यंत विशेष बना दिया है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख