#अपराध

October 5, 2025

हिमाचल: SDM ने पलटा मामला, नीचता का आरोप लगाने वाली महिला पर ही दर्ज करवा दिया केस

कुल्लू के पूर्व एसडीएम ने महिला पर लगाए गंभीर आरोप

शेयर करें:

SDM Vikas shukla

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और गर्भपात कराने के आरोपों से चर्चाओं में आए एचएएस अधिकारी और कुल्लू के पूर्व एसडीएम विकास शुक्ला ने अब उसी महिला के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामला दर्ज करवाया है। एसडीएम विकास शुक्ला ने महिला पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी है।

 

कुल्लू के पूर्व एसडीएम विकास शुक्ला ने पुलिस को दी शिकायत में महिला पर जबरन वसूली, प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने, सरकारी आवास में जबरन घुसने, पिटाई करने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। एसडीएम द्वारा महिला पर आरोप लगाने के बाद अब यह मामला प्रदेश के प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि अब यह पूरा विवाद आरोप और प्रत्यारोप के नए दौर में प्रवेश कर गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: 35 वर्षीय युवक शराब के नशे में दे रहा था गा*लियां, शख्स ने सांसें ही छीन लीं; किया गिरफ्तार

कार्यालय में घुसकर मारपीट और उत्पीड़न का आरोप

विकास शुक्ला जो वर्तमान में एसडीएम सुजानपुर हमीरपुर के पद पर कार्यरत हैं ने अपनी शिकायत में बताया कि 24 सितंबर 2024 को एक महिला बिना अनुमति के कुल्लू स्थित उनके सरकारी आवास में घुस आई। उन्होंने आरोप लगाया कि महिला ने न केवल उनके साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि शारीरिक हमला करते हुए उन्हें प्रताड़ित भी किया। शिकायत में कहा गया है कि महिला लगातार धमकियां देकर दबाव बना रही थी और जबरन वसूली की कोशिश भी कर रही थी। शुक्ला ने बताया कि इस घटना से उन्हें न केवल मानसिक और शारीरिक आघात पहुंचा है, बल्कि उनके पद की गरिमा भी आहत हुई है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : बिना घर से निकले 'मैडम जी' की स्कूल रजिस्टर में लगी हाजिरी, हुई सस्पेंड

पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया मामला

एसडीएम की शिकायत पर पुलिस ने गृह अतिचार, जबरन वसूली, धमकी और मारपीट से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट किया जा रहा है कि महिला किस उद्देश्य से सरकारी आवास में घुसी और उस दौरान क्या परिस्थितियां उत्पन्न हुईं।

यह भी पढ़ें : हिमाचल की प्रेम बस में चरस सप्लाई करने निकले दो यार, ठिकाने तक पहुंचने से पहले हुआ पुलिस से सामना

महिला ने एसडीएम पर लगाए थे दुष्कर्म के आरोप

उल्लेखनीय है कि यही महिला पहले महिला थाना कुल्लू में विकास शुक्ला के खिलाफ दुष्कर्म, सामूहिक दुष्कर्म, धमकी देने और एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवा चुकी है। महिला का आरोप था कि एसडीएम ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और गर्भवती होने पर गर्भपात करवाया। महिला ने यह भी दावा किया था कि पुलिस ने लंबे समय तक उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद उसने हिमाचल हाईकोर्ट का रुख किया था। इस मामले में मुख्य सचिव ने डीजीपी को कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए थे।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी, 6 जिलों में तेज आंधी-तूफान के साथ होगी ओलावृष्टि

एसडीएम विकास शुक्ला ने नकारे थे आरोप

एसडीएम विकास शुक्ला ने इस पूरे मामले पर वीडियो बयान जारी कर महिला के आरोपों को पूरी तरह झूठा और निराधार बताया था। उन्होंने कहा कि इन आरोपों की पहले ही तीन अलग.अलग स्तरों पर जांच हो चुकी है और हर बार उन्हें क्लीन चिट मिली है।

 

यह भी पढ़ें : 2 वर्षों से हिमाचल के लोगों की दीवाली फीकी, डिपो में नहीं मिल रहा चीनी का कोटा

अब महिला खुद फंसती नजर आ रही

ताजा घटनाक्रम में महिला के खिलाफ दर्ज हुए नए केस ने मामले का रुख पूरी तरह बदल दिया है। पुलिस अब दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच समानांतर रूप से कर रही है। सूत्रों के अनुसार जांच में यह देखा जा रहा है कि महिला द्वारा लगाए गए आरोपों के पीछे कोई दबाव, वसूली या व्यक्तिगत प्रतिशोध तो नहीं है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख