#अपराध
September 18, 2025
हिमचल पुलिस ने इंटर स्टेट नशा तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश, सरगना समेत 5 पहुंचे सलाखों के पीछे
सलाखों के पीछे बैठे गुर्गों ने बताया मुख्य सप्लायर का ठिकाना
शेयर करें:
सोलन। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत आए दिन हर जिले की पुलिस टीम द्वारा नशा तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में ताजा मामला सोलन जिले से सामने आया है- जहां पर पुलिस टीम ने एक बड़े अंतरराज्यीय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।
मामले में पुलिस टीम ने पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की उम्र 22 साल से 43 साल के बीच है। पुलिस टीम ने आरोपियों से चिट्टे की खेप भी बरामद की थी।
जांच में पाया गया है कि ये पांचों लोग काफी समय नशा सप्लाई करने में सक्रिय थे। पुलिस टीम इन आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। फिलहाल, आरोपियों के बैंक खातों और मोबाइल को खंगाला जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि मामले में अभी और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, बीती 9 सितंबर को धर्मपुर पुलिस टीम ने हिमंतपुर दाबली में नाका लगाया हुआ था। इस दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक कार में दो युवक नशे की खेप लेकर जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने परवाणू की ओर से आ रही कार को तलाशी के लिए रोका।
तलाशी के दौरान पुलिस टीम को गाड़ी सवार लोगों से 10.42 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी शिमला के रहने वाले बताए जा रहे हैं। आरोपियों की पहचान-
पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। साथ ही उनकी गाड़ी को भी सीज कर लिया। इसके बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान युवकों ने बताया कि वो नशा तस्करी के एक नेटवर्क का हिस्सा हैं और उन्होंने ये खेप पंजाब से मगंवाई थी।
युवकों ने नशा तस्करी के इस नेटवर्क के मुख्य सरगना के बारे में भी पुलिस को बताया- जिसकी पहचान मुकेश उर्फ मोनू के रूप में हुई। युवकों के बयानों के आधारों पर धर्मपुर पुलिस टीम ने 11 से 15 सितंबर पूरे 4 दिन तक चंडीगढ़, जिरकपुर और डेराबस्सी में दबिश दी।
इसी दौरान 15 सितंबर को पुलिस टीम ने सरगना समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह सभी लोग मिलकर इंटर स्टेट नशा तस्करी करते थे। आरोपियों की पहचान-
अब पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन का पुलिस रिमांड पर ले लिया है। पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है- ताकि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पता चल पाए। उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में अभी और भी लोग गिरफ्तार हो सकते हैं।
अभी तक इस मामले में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से कई चीजें बरामद की गई हैं। जैसे कि-
मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी मुकेश से लाइव राउंड मिला है। जांच-पड़ताल में पाया गया है कि अजय और अशोक के बैंक अकाउंट्स का इस्तेमाल नशा तस्करी से हो रही कमाई को छिपाने और नेटवर्क में बांटने के लिए किया जा रहा था।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं। जिनमें-
यह भी पढ़ें : मंत्री विक्रमादित्य ने किया खुलासा, कब होगा स्व. राजा वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण, जानें
कहां से लाते थे नशा?
फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीम पता लगाने में जुटी हुई है कि ये लोग कहां-कहां खेप सप्लाई करते थे और कहां से खरीद कर लाते थे। पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों से भी सहयोग करने की अपील की गई है।