#विविध

September 18, 2025

हिमाचल : श्रीखंड यात्रा के रास्ते में पड़ी मिली तीन लोगों की देह, 3 हफ्ते पहले निकले थे घर से

परिजन बार-बार कर रहे थे फोन, नहीं हो पा रही थी बात

शेयर करें:

Kullu News

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। श्रीखंड यात्रा के बेस कैंप सिंहगाड़ से ऊपर कुंशा में तीन लोग मृत पाए गए हैं। तीनों व्यक्ति कुल्लू के निरमंड के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

एक साथ तीन लोगों की मौत

तीनों लोगों की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, प्रशासन और पुलिस टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है। अभी तक तीनों की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल को जल्द मिलेगी बारिश से राहत, इस दिन से कमजोर पड़ने वाला है मानसून

3 हफ्ते पहले निकले थे घर से

बताया जा रहा है कि तीनों भेड़ पालक थे और करीब 3 हफ्ते पहले तीनों भेड़-बकरियों को चराने के लिए श्रीखंड के रास्ते में निकले थे। इसी बीच जब भेड़ पालकों ने उनके परिजनों ने फोन किया- तो किसी ने भी फोन नहीं उठाया।

अपने ठहराव में मिले मृत

ऐसे में परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और परिजन भेड़ पालकों की तलाश में निकल पड़े। इसी दौरान तीनों भेड़ पालक कुंशा में अपने ठहराव में मृत पाए गए हैं। इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित किया गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : कलयुगी बेटे की करतूत, पैसों को लेकर हुई बहस- परलोक पहुंचा दी अपनी मां

मृतकों की पहचान

  • डिनु राम (45) निवासी जुआगीट
  • पवन देव (31) निवासी ठारवा
  • बजारू राम (58) निवासी बसवारी

कैसे हुई तीनों की मौत?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया है कि तीन शवों को निरमंड लाया जा रहा है। अभी तक उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम छानबीन में जुटी हुई है और मामले में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख