#हादसा

September 17, 2025

हिमाचल: खाई में गिरी कार, 72 वर्षीय चालक की थम गई सांसें- पसरा मातम

धुंध के कारण अनियंत्रित हुई कार

शेयर करें:

Himachal News

सोलन। हिमाचल प्रदेश में सोलन ज़िले के कसौली में सड़क हादसों की कड़ी एक बार फिर बढ़ गई है। बीती रात यहां परवाणू-कसौली मार्ग पर जंगेशू के समीप स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के पास एक भीषण दुर्घटना घटी। इस हादसे में एक 72 वर्षीय व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई।

धुंध के कारण अनियंत्रित हुई कार

जानकारी के अनुसार, जिला सोलन के तहत आते परवाणू-कसौली मार्ग पर जंगेशू के समीप पेश आए इस दर्दनाक हादसे में बताया जा रहा है कि, वाहन चालक परवाणू से कसौली की ओर जा रहे थे। इस दौरान मौसम खराब होने के चलते घना कोहरा छाया हुआ था और सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा था। धुंध के कारण सड़क साफ न दिखने की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 150 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें :हिमाचल : अभी नहीं मिलेगी बारिश से राहत, मानसून दिखाएगा तांडव- चेतावनी जारी

बुजुर्ग चालक की पहचान

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल चालक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वाहन दुर्घटना में पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। हादसे का शिकार हुए मृतक की पहचान तिलकराज उम्र 72 के रुप में की गई है। जो कि कुमारहट्टी के अंतर्गत आते चलाना के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें :हिमाचल: कल इन 6 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर धुंध और सड़क की स्थिति के कारण अकसर हादसे होते रहते हैं, जिस पर प्रशासन को गंभीर कदम उठाने की आवश्यकता है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख