#अव्यवस्था

September 18, 2025

आपदा के बाद पहली बार मनाली में सांसद कंगना, प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लेंगी नुकसान का जायजा

मनाली में BJP नेताओं संग करेंगी बैठक

शेयर करें:

Kangana Ranaut

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत आज मनाली दौरे पर हैं। बीती शाम कंगना मनाली पहुंच गईं थीं। आज सांसद कंगना मनाली के उन क्षेत्रों का दौरा करेंगी जो आपदा से प्रभावित हुए हैं। इस दौरान रनौत आपदा प्रभावित पीड़ितों से भी मिलेंगी।

नेताओं के साथ मीटिंग

कंगना सबसे पहले मनाली में परिधि गृह में BJP के नेताओं के साथ बैठक करेंगी। मीटिंग के बाद वे सोलंग नाला जाएंगी। यहां वो आपदा प्रभावितों से बात करेंगी। इसके बाद वे आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करेंगी जैसे पलचानस बाहंग और समाहण।

BRO से लेंगी जानकारी

अपने दौरे के दौरान कंगना BRO के अधिकारियों से राहत कार्यों की जानकारी लेंगी। फिर मनाली के दौरे के बाद कंगना कुल्लू की ओर 17 मील, बिंदु ढांक, 15 मील, पतलीकुहल, नेरी, डोहलुनाला और रायसन जैसे इलाकों का दौरा करेंगी।

लेंगी नुकसान का जायजा  

बीते दिनों भारी बारिश से मनाली व आसपास के इलाकों में बहुत तबाही हुई है। सांसद आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लेंगी। गौरतलब है कि आपदा के बाद कंगना पहली बार मनाली आईं हैं। बता दें कि मनाली प्रीणी में कंगना का अपना घर है जहां वे बीत रात रुकी हुईं थीं।

यह भी पढ़ें : श्रीखंड महादेव यात्रा : रास्ते में पड़ी मिली तीन लोगों की देह, 3 हफ्ते पहले निकले थे घर से

बीते दिन किया रक्तदान

घर के अलावा मनाली के ही सिमसा में कंगना का 'द माउंटेन स्टोरी' रेस्टोरेंट भी है इसलिए कंगना यहां बार-बार आती रहती हैं। वहीं बीते कल मंडी में यज्ञ और सुंदरनगर में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान करने के बाद कंगना मनाली पहुंची हैं।

कुल्लू-मनाली में नुकसान

गौरतलब है कि हिमाचल में बारिश की वजह से आई आपदा से कुल्लू जिले में भारी नुकसान हुआ है। सड़कें टूट गई हैं, सड़क किनारे बने होटेल खतरे में हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के घर बह गए। मनाली में भी बहुत नुकसान हुआ है। इसी के मद्देनदजर सांसद कंगना इन इलाकों का दौरा कर नुकसान का जायजा लेने मनाली आई हैं।

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख