#अपराध

January 7, 2026

हिमाचल से भागी पत्नी- सनकी पति ने मासूम बेटे को पानी में डुबोया- किया मर्ड*र

दादा-दादी के पास गांव में रहते थे दोनों भाई-बहन

शेयर करें:

Darbhanga Father Son Case

शिमला/दरभंगा। हिमाचल प्रदेश में मजदूरी कर परिवार का पेट पालने वाला एक व्यक्ति जब अपने गांव लौटा- तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि उसकी वापसी एक मासूम की मौत की कहानी बन जाएगी।

पिता ने मासूम को मार डाला

बिहार के दरभंगा जिले से सामने आई यह घटना न केवल रिश्तों को शर्मसार करने वाली है, बल्कि मानसिक तनाव और अवसाद के खतरनाक परिणामों की भयावह तस्वीर भी पेश करती है। यहां एक पिता ने अपने ही डेढ़ साल के बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : जिद्द ने छीना जीवन, रात को खाई में गिरी JCB- सुबह गहरी ढलान में मिला चालक

पानी भरे गड्ढे में डुबोया बेटा

यह दिल दहला देने वाली घटना भालपट्टी थाना क्षेत्र के फजला गांव की है। सोमवार को आरोपी पिता चंदन सहनी (35) ने अपने डेढ़ साल के बेटे राघव कुमार को घर से करीब 30 मीटर दूर पानी भरे एक गड्ढे के पास ले गया।

लाश छोड़कर घर लौटा

यह गड्ढा करीब 15 फीट गहरा था, जिसमें लगभग 5 फीट तक पानी भरा हुआ था। आरोपी ने अपने ही बेटे को करीब 10 मिनट तक पानी में डुबोकर रखा। जब मासूम की मौत हो गई, तो वह उसकी लाश को वहीं छोड़कर घर लौट आया, जैसे कुछ हुआ ही न हो।

यह भी पढ़ें : घूस लेता पकड़ा गया HRTC अफसर- परिवहन निगम का चला 'डंडा', किया सीधे सस्पेंड

पत्नी के छोड़ जाने से था तनाव

जांच में सामने आया है कि चंदन सहनी मानसिक रूप से बेहद परेशान था। उसकी पत्नी प्रियंका कुमारी ने करीब तीन महीने पहले उसे छोड़ दिया था और किसी अन्य व्यक्ति से शादी कर ली थी। इसके बाद से वह लगातार तनाव और अवसाद में रहने लगा था। इसी मानसिक हालत में उसने अपने बेटे की जान ले ली। आरोपी की एक बेटी भी है, जो घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थी, नहीं तो अनहोनी और भी बड़ी हो सकती थी।

हिमाचल में करता था मजदूरी

परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार, चंदन सहनी कई वर्षों से हिमाचल प्रदेश में मजदूरी कर रहा था। उसकी शादी वर्ष 2021 में हुई थी। बच्चों के जन्म के बाद वह पत्नी के साथ हिमाचल चला गया, लेकिन कुछ समय बाद दोनों बच्चों को दरभंगा में दादा-दादी के पास छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में 3 MBBS छात्र सस्पेंड : जांच में हुए बड़े खुलासे- सीनियर्स की शिकायत करने वाला निकला नशेड़ी

किसी और के साथ भागी पत्नी

करीब तीन महीने पहले उसकी पत्नी हिमाचल प्रदेश से ही किसी अन्य व्यक्ति के साथ चली गई। सोमवार को चंदन हिमाचल से गांव लौटा था। वह काफी गुमसुम था, किसी से बातचीत नहीं कर रहा था। उसी दिन उसने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दे दिया।

ग्रामीणों को हुआ शक, मिला शव

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने चंदन को अपने बेटे को गोद में लेकर गांव से बाहर जाते देखा था। जब वह अकेला वापस लौटा, तो घरवालों और ग्रामीणों ने बच्चे के बारे में पूछा। इस पर उसने कहा कि बच्चा घर में ही खेल रहा होगा। जब करीब आधे घंटे तक बच्चा कहीं नहीं दिखा, तो परिजन और ग्रामीण उसी दिशा में गए, जहां चंदन बेटे को लेकर गया था। वहां पानी भरे गड्ढे के पास मासूम राघव की लाश मिली।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे भाई को स्कूटी पर स्कूल छोड़ने गई थी 13 वर्षीय बहन, ट्राले के साथ हुई टक्कर- तोड़ा दम

दादा-दादी का टूटा सब्र

पोते की मौत के बाद दादा रामसोगारथ सहनी और दादी सरस्वती देवी बदहवास हैं। रोते हुए उन्होंने कहा कि हमें मार देता, लेकिन इस मासूम ने उसका क्या बिगाड़ा था। हम दोनों बच्चों को मेहनत से पाल रहे थे, क्या इसी दिन के लिए? उनका दर्द सुनकर पूरे गांव की आंखें नम हो गईं।

घर पहुंची पुलिस टीम

बच्चे का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी चंदन सहनी को उसी दिन हिरासत में ले लिया था। मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : गुटबाजी में उलझी हिमाचल कांग्रेस: CM सुक्खू-विक्रमादित्य की पसंद अलग, दिल्ली पहुंची बात

पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी पत्नी के छोड़कर चले जाने से गहरे मानसिक तनाव और गुस्से में था। इसी हालत में उसने अपने ही बेटे की हत्या कर दी। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख