#अपराध
February 14, 2025
हिमाचल: ED रेड में कैश-ज्वेलरी, लग्जरी कारों के अलावा जानें क्या-क्या मिला
पानीपत में 17 घंटे चली रेड, हिमाचल में खंगाले जमीन के दस्तावेज
शेयर करें:
नाहन/पानीपत। पानीपत के वरिष्ठ भाजपा नेता नीतिसैन भाटिया के घर और हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट ईडी ने रेड की थी। ईडी की यह रेड 17 घंटे तक चली। इस दौरान ईडी के अधिकारी नीतिसैन भाटिया के पानीपत में मॉडल टाउन स्थित घर से तीन बड़े बड़े बक्से और एक थैला सामान का भर कर अपने साथ ले गए हैं।
नीतिसैन भाटिया के घर से ईडी के अधिकारियों को जहां छह लाख कैश के अलावा महंगी शराब मिली है। इसके अलावा उनके घर से ज्वैलरी के 50 से 60 डिब्बे भी मिले हैं। जो खाली हैं। ज्वैलरी के खाली डिब्बों के बारे में बीजेपी नेता कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए हैं। ईडी को उनके घर से 5 लग्जरी गाड़ियां मिलीं। जिनमें 2 नई फॉर्च्यूनर, 2 मर्सिडीज व 1 डिफेंडर गाड़ी शामिल है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नया स्कैम! बुजुर्गों की पेंशन में भी हो रही हेराफेरी- कई दस्तावेज संदिग्ध
17 घटें बाद खत्म हुई ईडी की रेड में अधिकारी घर से तीन बड़े बक्से और एक थैले में सामान भर कर आने साथ ले गए हैं। हालांकि उसके अंदर क्या सामान था, इसकी अभी तक औपचारिक जानकारी नहीं मिली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी घर में मिले हर दस्तावेज की फोटो कॉपी करके अपने साथ ले गई है। पूछताछ में पता चला है कि घर में पांच नौकर काम करते थे, जबकि घर में काफी संख्या में एसी भी लगे हुए हैं।
इसी तरह हिमाचल के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में स्थित फार्मास्यूटिकल कंपनी पर भी ईडी ने रेड की थी। इस कंपनी में भाजपा नेता नीतिसैन भाटिया के दोनों बेटे नीरज और नवीन भाटिया मौजूद थे। जिसमें नवीन भाटिया पानीपत में 9 मार्च को होने वाले मेयर चुनाव के दावेदार हैं। पावंटा साहिब में स्थित इस कंपनी में ईडी ने यह दूसरी बार रेड की थी।
यह रेड हिमाचल प्रदेश स्थित उनकी एक फॉर्मास्यूटिकल कंपनी से जुड़े केस को लेकर हुई। जिसमें अवैध तरीके से कप सिरप की बिक्री कर प्रॉपर्टी बनाने का आरोप है। ईडी को शक है कि कंपनी से अवैध दवा बिक्री के पैसे से भाटिया परिवार ने जमीन खरीदी है। इसी के दस्तावेजों की पड़ताल की।
बता दें कि अगस्त 2024 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जम्मू की टीम ने बीजेपी नेता नीरज भाटिया को गिरफ्तार किया था। नीरज भाटिया उस वक्त सिरमौर ड्रग मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। इसके बाद खुलासा हुआ कि पांवटा साहिब स्थित कोडीन सिरप बनाने वाली फर्म विदित हेल्थकेयर के मालिकों ने कोडीन सिरप की अवैध बिक्री की। यह फार्मा कंपनी नीरज और नवीन भाटिया चला रहे थे।
इस ईडी की रेड को लेकर करनाल से पूर्व सांसद संजय भाटिया ने कहा कि यह रूटीन जांच का हिस्सा था। ईडी ने हिमाचल में भी चेकिंग की थी। उनके पास जो जानकारी है, वह उस हिसाब से पड़ताल कर रहे हैं। बता दें कि नीतिसैन भाटिया संजय भाटिया के मौसा हैं। रेड के दौरान वह भी घर के अंदर मौजूद रहे।
हिमाचल में ईडी को सिरमौर के राजस्व अधिकारियों की ओर से नीरज और नवीन की जमीन के दस्तावेज सौंपे हैं। जिसमें बताया कि विदित हेल्थकेयर के पास खसरा नंबर 149 पर 6.04 बीघा जमीन है, जो नीरज भाटिया के नाम पर है। नवीन भाटिया के नाम पर पंजीकृत 2 अन्य जमीनें हैं, जिसमें किशनपुरा गांव में 2.04 बीघा और 1.02 बीघा जमीन शामिल है।