#अपराध

February 14, 2025

हिमाचल: मामा के घर गया था युवक, घबराकर पत्नी को किया फोन- सुबह जंगल में मिली देह

फोन पर बताया कि उसे रिश्तेदार मार रहे हैं- जल्दी से गाड़ी भेजो

शेयर करें:

Kangra News

कागंड़ा। हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हत्या की घटनाएं बढ़ गई हैं, जो चिंता का विषय बन चुकी हैं। पिछले 45 दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों से 11 मर्डर के मामले सामने आ चुके हैं। इन घटनाओं ने प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय जनता में भय का माहौल बना दिया है। इसी बीच अब कांगड़ा जिले से हत्या का एक और मामला सामने आया है-जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

हिमाचल में एक और मर्डर

यहां पर खुंडियां क्षेत्र में भटाल खुर्द के जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पड़ा मिला है। युवक अपने मामा के घर लेंटर डालने गया हुआ था। घटना से पहले युवक ने अपनी पत्नी को फोन कर यह बात कही थी कि उसे उसके रिश्तेदार मार रहे हैं...गाड़ी भेजो।

यह भी पढ़ें : हिमाचल BJP अध्यक्ष पद के लिए जारी है खींचतान- शाह से मिले जयराम, हलचल तेज

जंगल में मिला युवक का शव

मिली जानकारी के अनुसार, युवक का शव स्थानीय लोगों को जंगल में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय नवीन चौधरी उर्फ विंटा के रूप में हुई है- जो कि अंब पठियार का रहने वाला था।

मामा के घर गया था युवक

मृतक के परिजनों ने रिश्तेदारों पर युवक की बेरहमी से हत्या करने के आरोप लगाए हैं। मृतक की पत्नी रेखा ने बताया कि बीते कल सुबह 11 बजे वो और नवीन मामा के घर गए हुए थे। शाम के समय वो घर आ गई, लेकिन नवीन वहीं रुक गया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया स्कैम! बुजुर्गों की पेंशन में भी हो रही हेराफेरी- कई दस्तावेज संदिग्ध

रिश्तेदार मुझे मार रहे हैं...

रेखा ने बताया कि रात को 10.30 बजे नवीन ने उसे फोन किया था और वो बहुत घबराया हुआ था। उसने फोन पर बताया कि उसे उसके रिश्तेदार मार रहे हैं- वो जल्दी से गाड़ी भेजे। इसके बाद फोन कट हो गया और अगले दिन सुबह अब उसका शव जंगल में पड़ा मिला है।

खून से सने हैं जूते

शुरुआती जांच में पुलिस टीम को शव मिलने की जगह पर झाड़ियां भी तहस-नहस मिलीं हैं। साथ ही मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले हैं और उसके जूते खून से सने हुए मिले हैं। इस घटना की एक वीडियो भी वायरल हो रही है- जिसमें लोगों ये कह रहे हैं कि व्यक्ति मर गया है और उसे घसीटकर यहां फेंका गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और घोटाला: PM आवास योजना में हो रही बड़ी गड़बड़ी, यहां जानें

45 दिनों में 11वां मर्डर

मामले की पुष्टि करते हुए DSP ज्वालामुखी आरपी जसवाल ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं। पुलिस ने खून से सटी हुई लकड़ियां भी मौके से कब्जे में ली हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि जांच में मृतक का बीता दौर अपराधों से जुड़ा हुआ पाया गया है। मृतक के खिलाफ चोरी के लगभग तीन मामले दर्ज हैं। विदित रहे कि, हिमाचल प्रदेश में 2025 के शुरुआती 45 दिन में यह 11वां मर्डर हुआ है। ऐसी घटनाों के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख