#राजनीति
February 14, 2025
हिमाचल BJP अध्यक्ष पद के लिए जारी है खींचतान- शाह से मिले जयराम, हलचल तेज
शाह से मिले जयराम, सुधीर और आशीष
शेयर करें:
नई दिल्ली/शिमला। हिमाचल प्रदेश में BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष पद पर फैसले से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व CM और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक सुधीर शर्मा और विधायक आशीष शर्मा ने मुलाकात की। यह मुलाकात प्रदेश के राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बताते चलें कि नए प्रदेशाध्यक्ष के लिए बीजेपी बड़ी कसरत करती नजर आ रही है।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने वीरवार को नई दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर बधाई दी। इस दौरान, जयराम ने शाह को हिमाचली टोपी पहनाकर उनका सम्मान भी किया। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच हुई यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट के रूप में बताई गई, लेकिन इस मौके पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा की।
जयराम के अलावा, धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा और हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा ने भी अमित शाह से मुलाकात की। इन मुलाकातों को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है कि नई दिल्ली में कुछ बड़ा सियासी घटनाक्रम हो सकता है, जिसका असर हिमाचल की राजनीति पर देखने को मिल सकता है।
BJP प्रदेशाध्यक्ष पद के चुनाव जल्द होने की संभावना है, और इन मुलाकातों को आगामी प्रदेशाध्यक्ष चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। यह देखा जा रहा है कि शाह से इन नेताओं की मुलाकात से पार्टी में कुछ बदलाव या निर्णय हो सकता है, जिसका असर हिमाचल प्रदेश की राजनीति पर पड़ सकता है।
इसके अलावा, विधायक सत्तपाल सत्ती, विधायक बिक्रम ठाकुर और विधायक विपिन सिंह परमार भी दिल्ली में नड्डा से मुलाकात कर चुके हैं और अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर चुके हैं। ये सभी नेता भी इस पद की रेस में शामिल माने जा रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, BJP अध्यक्ष के चुनाव में एक नया मोड़ आ सकता है, क्योंकि पार्टी नॉन-MLA को भी अध्यक्ष बनाने पर विचार कर सकती है। इससे पार्टी को 2027 विधानसभा चुनावों से पहले व्यापक प्रचार की जिम्मेदारी देने का अवसर मिल सकता है।