#अपराध

February 13, 2025

हिमाचल: सोशल मीडिया पर दोस्ती महिला को पड़ी भारी, कई बार की नीचता -अब छोड़ दी

मंडी जिले के गांव का है आरोपी, मामले की जांच जारी 

शेयर करें:

Bilaspur Woman Crime

बिलासपुर। अनजान लोगों से फेसबुक पर दोस्ती और अंतरंगता अक्सर भारी पड़ती है। बिलासपुर जिले की एक महिला के साथ भी ऐसा ही हुआ। उसकी दोस्ती मंडी जिले के एक युवक से फेसबुक पर हुई थी। बातचीत बढ़ी तो फोन कॉल तक पहुंच गई। अब महिला ने पुलिस से युवक के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है। 

शादी की बात करते ही बंद कर दिया मोबाइल

महिला ने शिकायत में कहा है कि युवक उसे शिमला, सोलन और हमीरपुर लेकर गया और वहां होटल में उसके साथ दुष्कर्म किया। मंडी जिले के खनोट गांव के मनीष नामक युवक ने महिला को शादी करने का झांसा दिया। लेकिन जब बात शादी तक पहुंची,  तो युवक ने महिला से बात करना बंद कर दिया और अपना मोबाइल भी बंद कर दिया। महिला ने पुलिस थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद मामला महिला थाना बिलासपुर को स्थानांतरित किया गया है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल: शातिर ने वायरल की महिला की ...... तस्वीरें, जेठ के नाम से बनाई थी आईडी

चार साल तक रहा नापाक रिश्ता

शिकायतकर्ता का कहना है कि 4 साल पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती मंडी जिले के खनोट गांव के मनीष नामक युवक से हुई थी। 4 साल की जान-पहचान के दौरान दोनों में फोन पर बातचीत होती रही। इसी बीच युवक ने उसे मिलने के लिए घुमारवीं के एक होटल में बुलाया, जहां उसने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में मॉल रोड पर घूम रहा था युवक, मां और बहन के सामने त्यागे प्राण

तीन जिला घुमाया और बनाए शारीरिक संबंध

इसके बाद युवक ने उसके साथ शिमला, सोलन और हमीरपुर में भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब शादी की बात आई तो आरोपी ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया और इंकार कर दिया। पुलिस प्रवक्ता डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि महिला पुलिस थाना बिलासपुर में युवक के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख