#अपराध
December 13, 2025
हिमाचल: कांग्रेस MLA RS Bali के गढ़ में पहुंची ED, एक साथ दो जगह दी दबिश; मचा हड़कंप
फार्मासिस्ट और रिटायर एसडीओ के घर में दी ईडी ने दबिश
शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में शनिवार की सुबह उस वक्त अफरा.तफरी मच गई, जब अचानक सायरनों की आवाज़ और भारी सुरक्षा बलों की मौजूदगी ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के कड़े सुरक्षा घेरे में दो अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह छापेमारी हिमाचल के कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां के कांग्रेस विधायक और पर्यटन निगम के चेयरमैन आर एस बाली के गढ़ नगरोटा बगवां में की गई। नगरोटा बगवां क्षेत्र मेंअचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और लोग तरह.तरह की चर्चाएं करने लगे।
जानकारी के अनुसार ईडी की टीमों ने जिन दो लोगों के परिसरों में दबिश दी, उनमें एक व्यक्ति सरकारी मेडिकल कॉलेज में फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत है, जबकि दूसरा हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (HPSEB) से एसडीओ पद से सेवानिवृत्त हो चुका है। फार्मासिस्ट टांडा मेडिकल कॉलेज में तैनात बताया जा रहा है, वहीं सेवानिवृत्त अधिकारी लंबे समय तक बिजली बोर्ड में अहम जिम्मेदारी निभा चुका है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खड्ड किनारे कार खड़ी कर चिट्टे की सप्लाई देने आया था युवक, बड़ी खेप संग धरा
सूत्रों की मानें तो यह छापेमारी क्रिप्टो करेंसी से जुड़े संदिग्ध वित्तीय लेन.देन और संभावित अनियमितताओं के सिलसिले में की जा रही है। सुबह से ही ईडी की अलग.अलग टीमें संबंधित ठिकानों पर मौजूद रहकर दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और वित्तीय रिकॉर्ड की बारीकी से जांच कर रही हैं। कार्रवाई के दौरान किसी भी व्यक्ति को अंदर.बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई और पूरे क्षेत्र को सुरक्षा के लिहाज से सील जैसा कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में होने जा रही है शिक्षकों की भारी कमी: एक साथ रिटायर हो रहे 1600 अध्यापक
हालांकि, इस पूरी कार्रवाई को लेकर ईडी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न ही यह स्पष्ट हो पाया है कि अब तक क्या-क्या जब्त किया गया है या जांच का दायरा कितना व्यापक है। एजेंसी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की वास्तविक तस्वीर सामने आ सकेगी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में होटल रूम बना नशे का अड्डा: पुलिस ने पति-पत्नी समेत 9 को किया अरेस्ट
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से देशभर में क्रिप्टो करेंसी से जुड़े मामलों पर प्रवर्तन निदेशालय की नजर लगातार सख्त होती जा रही है। कई राज्यों में बड़ी कार्रवाइयों के बाद अब हिमाचल प्रदेश में हुई यह छापेमारी भी उसी कड़ी का हिस्सा मानी जा रही है। हिमाचल में भी पिछले कुछ वर्षों में क्रिप्टो निवेश के नाम पर ठगी और अवैध योजनाओं के कई मामले सामने आए हैं, जिनमें सरकारी कर्मचारियों के फंसने की घटनाएं भी चर्चा में रही हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब तंबाकू बंद! बिना लाइसेंस बेचोगे तो दुकान सील होगी, जुर्माना अलग
फिलहाल, नगरोटा बगवां और आसपास के इलाकों में लोग ईडी की इस अचानक हुई कार्रवाई को लेकर तरह.तरह के कयास लगा रहे हैं। सभी की निगाहें अब जांच पूरी होने और एजेंसी की आधिकारिक जानकारी पर टिकी हुई हैंए जिससे यह साफ हो सके कि यह मामला कितनी बड़ी वित्तीय अनियमितता से जुड़ा है।