#अपराध

December 13, 2025

हिमाचल: खड्ड किनारे कार खड़ी कर चिट्टे की सप्लाई देने आया था युवक, बड़ी खेप संग धरा

सुनसान जगह पर कार खड़ी कर किसी का इंतजार कर रहा था युवक

शेयर करें:

Chitta drug kangra

 

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। नशे की सप्लाई के लिए चुनी गई सुनसान जगह, खड्ड के किनारे खड़ी कार और अंदर बैठा युवक. सब कुछ किसी बड़ी डील की ओर इशारा कर रहा था। युवक ग्राहक के आने का इंतजार कर ही रहा था कि तभी गश्त पर निकली पुलिस की नजर उस पर पड़ गई। शक के आधार पर की गई जांच ने पूरे खेल का पर्दाफाश कर दिया और चिट्टे की सप्लाई से पहले ही पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों दबोच लिया।

चिट्टे की बड़ी खेप संग धरा युवक

कांगड़ा पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना कांगड़ा की टीम को यह अहम सफलता मिली है। गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक को 14.61 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। यह बरामदगी इस बात की ओर इशारा करती है कि आरोपी किसी छोटे उपभोक्ता के लिए नहीं, बल्कि सप्लाई के इरादे से मौके पर पहुंचा था।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में होने जा रही है शिक्षकों की भारी कमी: एक साथ रिटायर हो रहे 1600 अध्यापक

खड्ड किनारे कार खड़ी कर कर रहा था इंतजार

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कांगड़ा की टीम नियमित गश्त पर थी। जब पुलिस टीम समैला मेन रोड से पुराने कांगड़ा किले की ओर जाने वाली लिंक सड़क के पास बनेर खड्ड के किनारे पहुंची, तो वहां एक आल्टो K10 कार (HP 83-2908) संदिग्ध हालत में खड़ी दिखाई दी। सुनसान इलाके में कार खड़ी होना और युवक का भीतर बैठकर इधर.उधर नजरें दौड़ाना पुलिस को खटक गया। आशंका जताई जा रही है कि युवक वहीं खड़ा होकर किसी ग्राहक को चिट्टे की सप्लाई देने वाला था।

 

यह भी पढ़ें: हिमाचल में होटल रूम बना नशे का अड्डा: पुलिस ने पति-पत्नी समेत 9 को किया अरेस्ट

तलाशी में खुला राज, चिट्टा बरामद

पुलिस ने शक के आधार पर कार और युवक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक के कब्जे से 14.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया और कार को भी कब्जे में ले लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जसवंत सिंह उर्फ छोटू (32) पुत्र जोड़ू राम निवासी गांव द्रंग डाकघर ज्वालाजी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है।

सप्लाई चेन खंगालने में जुटी पुलिस

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कांगड़ा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह चिट्टा कहां से लेकर आया था और इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था। अधिकारियों का कहना है कि यह बरामदगी नशे के नेटवर्क की ओर इशारा करती है और पूछताछ के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।

 

यह भी पढ़ें : हिमाचल में अब तंबाकू बंद! बिना लाइसेंस बेचोगे तो दुकान सील होगी,  जुर्माना अलग

नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा

कांगड़ा पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के सौदागरों पर नकेल कसने के लिए लगातार गश्त, नाकाबंदी और ट्रैफिक चेकिंग की जा रही है। पुलिस ने साफ किया है कि युवाओं को नशे की गिरफ्त में धकेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी सूरत में उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

आधारित है।

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख