#अपराध

December 13, 2025

हिमाचल में होटल रूम बना नशे का अड्डा: पुलिस ने पति-पत्नी समेत 9 को किया अरेस्ट

होटल में हो रही थी नशे की खरीद फरोख्त 

शेयर करें:

NDPS Act

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर उन्हें सलाखों के पीछे डाल रही है, लेकिन तस्कर फिर भी अपनी अवैध गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी में शिमला जिले से एक ताजा मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 9 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

होटल में हो रही थी नशे की खरीद फरोख्त 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम को यह बड़ी सफलता शिमला जिले के ढली क्षेत्र से मिली है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ढली क्षेत्र के एक निजी होटल में नशे की खरीद-फरोख्त की जा रही है। सूचना मिलने के तुरंत बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए ढली बाईपास स्थित होटल के कमरे नंबर 201 में दबिश दी। 

 

यह भी पढ़ें : RTO ने भरा हिमाचल सरकार का खजाना- नियम तोड़ने पर काटे 3 करोड़ के चालान, जानें

5 नशा तस्करों समेत  एक दंपति अरेस्ट

 कमरे का दरवाजा खोलने पर देखा गया कि वहां 5 लोग मौजूद थे, जो पुलिस को देखकर घबरा गए। पुलिस टीम ने कमरे की तलाशी ली, तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से करीब 12.960 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि इस काले कारोबार में कुल 5 लोग शामिल थे, जिनमें एक पति-पत्नी का जोड़ा भी था।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान 

⦁    साहिल उम्र 27 साल, निवासी चंडीगढ़
⦁    शुभम चौधरी उम्र 25 साल, निवासी पानीपत
⦁    अंकिता नेगी उम्र 26 साल, निवासी बसताधार ननखड़ी
⦁    ललित चौहान उम्र 32 साल, निवासी चौपाल
⦁    महिमा चौहान उम्र 27 साल, पत्नी ललित चौहान

यह भी पढ़ें:  हिमाचल: कार की फुटमैट के नीचे छुपा रखा था चिट्टा, पुलिस ने 3 युवकों को धरा- पहुंचे जेल

शक के आधार पर ली तलाशी 

वहीं, दूसरा मामला शिमला जिले के रामपुर उपमंडल से सामने आया है। यहां डिटेक्शन टीम ने सैंज सुन्नी रोड पर नाका लगाया था। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार नंबर HP 01AA-0787 को रोककर तलाशी ली। कार में सवार चार युवक पुलिस को देखकर घबरा गए और मासूम बनने की कोशिश करने लगे। 

4 नशा तस्कर गिरफ्तार

टीम ने शक के आधार पर कार की गहन तलाशी ली, जिसमें आरोपियों के कब्जे से 6.33 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने चिट्टे के साथ कार को भी सीज कर लिया है। पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान महेंद्र सिंह उम्र 39 साल, दिवान सिंह उम्र 41 साल, महिंदर सिंह उम्र 42 साल तीनों आरोपी  कुल्लू जिले के निरमंड गांव के रहने वाले है। साथ ही कुलदीप कुमार उम्र 39 साल जो शिमला जिले के  दुर्गापुर का रहने वाला है, उसके खिलाफ ढली थाना में दर्ज एक पुराने मामले में कार्रवाई कर रही है। 

 

यह भी पढ़ें : BREAKING हिमाचल: गहरी खाई में गिरी कार, दो घरों के बुझे चिराग; एक की अगले माह होनी थी शादी

सभी आरोपीयों के खिलाफ केस दर्ज 

SP संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा, शिमला जिले में नशे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चिट्टे पर चोट अभियान लगातार जारी है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। जांच का फोकस इस बात पर है कि यह नशीला पदार्थ किससे खरीदा गया, किन-किन क्षेत्रों में सप्लाई की जाती थी और इसके पीछे कौन-कौन सक्रिय हैं

नोट : ऐसी ही तेज़, सटीक और ज़मीनी खबरों से जुड़े रहने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख